Gyanvapi Case: ज्ञानवापी परिसर का इस तकनीक से होगा ASI सर्वे, 8 दिन लगेगा समय!
वाराणसीPublished: Aug 03, 2023 11:25:14 am
Gyanvapi Case: जीपीआर यानी ग्राउंड पेनिट्रेटिंग रडार ऐसी तकनीक है, जिससे किसी भी वस्तु या ढांचे को बगैर छेड़े हुए उसके नीचे कंक्रीट धातु,पाइप, केबल या अन्य वस्तुओं की पहचान की जा सकेगी।


ज्ञानवापी परिसर का जीपीआर तकनीक की मदद से होगा सर्वे
Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामले पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अहम फैसला दिया है। हाईकोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की याचिका को खारिज करते हुए परिसर के ASI सर्वे करने के फैसले को जारी रखा है। बता दें कि वाराणसी जिला अदालत ने ज्ञानवापी परिसर में बगैर कोई छेड़छाड़ किए पुरातात्विक महत्व की पड़ताल करने के निर्देश दिए थें जिसके बाद ASI ने रडार और जीपीआर तकनीक की मदद सर्वे करने का फैसला किया है। जीपीआर यानी ग्राउंड पेनिट्रेटिंग रडार ऐसी तकनीक है, जिससे किसी भी वस्तु या ढांचे को बगैर छेड़े हुए उसके नीचे कंक्रीट धातु,पाइप, केबल या अन्य वस्तुओं की पहचान की जा सकेगी।