scriptAstro boy Vedant of Varanasi saw the rare comet Nishimura | Varanasi के एस्ट्रोबॉय वेदांत ने किया दुर्लभ धूमकेतू 'निशिमुरा' देखने का दावा, दुनिया भर के वैज्ञानिक कर रहे चर्चा | Patrika News

Varanasi के एस्ट्रोबॉय वेदांत ने किया दुर्लभ धूमकेतू 'निशिमुरा' देखने का दावा, दुनिया भर के वैज्ञानिक कर रहे चर्चा

locationवाराणसीPublished: Sep 20, 2023 06:38:42 pm

Submitted by:

SAIYED FAIZ

Varanasi News : दुर्लभ धूमकेतू निशिमुरा (Nishimura) को देखने और रिसर्च के लिए देश और दुनिया के वैज्ञानिक परेशान हैं। इसी बीच के एक होनहार ने यह तारा आसमान में ढूंढ निकाला है।

Astro boy Vedant of Varanasi saw the rare comet Nishimura
Varanasi News
Varanasi News : काशी में Astro Boy के नाम से मशहूर कक्षा 11 के छात्र नेवेदांत पांडेय ने दुर्लभ धूमकेतू Nishimura (निशिमुरा) को काशी के आसमान में देखने का दावा किया है। साथ ही उसने अपने मोबाइल और टेलीस्कोप से इसकी तस्वीरें भी खींची हैं। छात्र के इस दावे ने NASA और ISRO का ध्यान उसकी ओर खींचा है। इस धूमकेतू पर कई वर्षों से रिसर्च चल रहा है। वेदांत के अनुसार यह धूमकेतू (Comet) 400 साल बाद देखा गया है और अब दोबारा फिर 400 साल बाद ही दिखेगा। वैज्ञानिकों ने 12 सितंबर को इसके पृथ्वी के करीब आने की बात कही थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.