scriptCISF के रिटायर्ड DIG के यहां हुई चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार | Banaras Crime Branch arrested two criminal and recovered Jewelery | Patrika News

CISF के रिटायर्ड DIG के यहां हुई चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार

locationवाराणसीPublished: Mar 19, 2019 06:09:22 pm

Submitted by:

Devesh Singh

क्राइम ब्रांच व शिवपुर पुलिस ने पांच लाख से अधिक के आभूषण व नगद किया बरामद, कई थानों में दर्ज है आपराधिक मुकदमे

Police and Criminal

Police and Criminal

वाराणसी. क्राइम ब्रांच व शिवपुर पुलिस ने मंगलवार को दो शातिर चोरों को पकडऩे में सफलता पायी है। चोरों के पास से लाखों के आभूषण, नगद, अवैध असलहे भी बरामद हुए हैं। एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि दोनों ही शातिर अपराधियों के पास चोरी किये गये समान के अतिरिक्त अवैध असलहा व कारतूस भी बरामद किया गया है। एक शातिर अपराधी फरार है जिसे भी जल्द पकड़ा जायेगा। शातिर अपराधियों ने सीआईएसएफ के रिटायर्ड डीआईजी के यहां भी चोरी की थी।
यह भी पढ़े:-मुन्ना बजरंगी की तरह बनने चाहता था सुपारी किंग, क्राइम ब्रांच ने मुठभेड़ के बाद 50 हजार इनामी को किया गिरफ्तार
Police and Criminal
IMAGE CREDIT: Patrika
क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी के माल के साथ तीन शातिर अपराधी शिवपुर थाना क्षेत्र के चमांव रोड के कोइरान मोड के पास खड़े हैं। क्राइम ब्रांच प्रभारी शिवपुर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी करते हुए आगे बढऩे लगे। सामने खड़े तीन लोगों में से एक ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। क्राइम ब्रांच व पुलिस ने घेर कर दो लोगों को पकड़ लिया। जबकि एक व्यक्ति भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने जब पकड़े गये लोगों की तलाशी ली तो अवैध असलहा के साथ चोरी किये गये आभूषण व नगद पैसा भी बरामद हुआ है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका नाम साहिल हरिजन व लालू यादव निवासी भड़ाव थाना जंसा है। जबकि फरार तीसरे साथी का नाम मुलायम यादव निवासी भड़ाव थाना जंसा बताया। शातिर अपराधियों के पास से लाखों के आभूषण, नगद पैसा, मोबाइल भी बरामद हुआ है। साहिल हरिजन पर विभिन्न थानों में 10 व लालू यादव पर 9 मुकदमे दर्ज हैं। शातिर अपराधियों का पकडऩे में क्राइम ब्रांच प्रभारी के अतिरिक्त शिवपुर एसओ विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रदीप यादव, पुनदेव, घनश्याम सिंह वर्मा, सुमंत सिंह, सुरेन्द्र मौर्या, रामभवन यादव, चन्द्रसेन सिंह, कुलदीप सिंह आदि पुलिसकर्मी शामिल थे।
यह भी पढ़े:-पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, अवैध असलहा व नगद बरामद
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो