पूर्वी भारत का गेटवे बनारस अब बनेगा मेट्रोपोलिटन सिटी, नीति आयोग अक्टूबर से शुरू करेगा पायलट प्रोजेक्ट
वाराणसीPublished: Sep 13, 2023 02:37:44 pm
Varanasi News: पिछले कुछ सालों में पूर्व भारत का गेटवे बना बनारस अब जल्द ही मेट्रोपोलिटन सिटी के रूप में विकसित होता नजर आएगा। इसकी कवायद नीति आयोग ने शुरू कर दी है। दिल्ली की तर्ज पर बनारस का विकास होगा।


बनारस एनसीआर की तरह मेट्रो सिटी मॉडल बनेगा।
Varanasi News: एनसीआर की तर्ज पर नीति आयोग अब वाराणसी के आस-पास के शहरों को विकसित कर इन्हे बनारस के सतह जोड़कर मेट्रोपोलिटन सिटी का सपना बुनना शरू कर दिया है। नीति आयोग ने जौनपुर, भदोही, गाजीपुर, चंदौली और मिर्जापुर को जोड़कर एनसीआर की परिकल्पना शुरू की है। इसमें वाराणसी को दिल्ली की तरह केंद्र बनाया जाएगा और आस-पास की जिलों में आवास, रोजगार और परिवहन की सुविधा विकसित की जाएगी। अक्टूबर 2023 से इस योजना को धरातल पर उतारने का काम शरू किया जाएगा। इसके लिए शासन स्तर और नीति आयोग की टीम तैयारियों में जुटी हुई है।