scriptजल्द निपटा लें अपने सारे काम, चार दिन के लिए बंद रहेगा बैंक | bank will be close for four days from 26 to 29 October | Patrika News

जल्द निपटा लें अपने सारे काम, चार दिन के लिए बंद रहेगा बैंक

locationवाराणसीPublished: Oct 11, 2019 01:46:10 pm

Submitted by:

sarveshwari Mishra

जानिए कब से कब तक बंद रहेगा बैंक

Bank Closed

Bank Closed

वाराणसी. अक्टूबर में बैंक में तीन की दिन की लगातार छुट्टी के बाद लोग अभी अपना रुका हुआ काम निपटा रहे हैं। लेकिन फिर उनकी इस काम काज में ब्रेक लगने वाला है। बैंक में 12 अक्टूबर, 13 अक्टूबर को बैंक बंद रहेगा। वहीं बीच में 14 से 19 तक लोगों को बैंक से रिलेटेड कार्य को करने का टाइम मिलेगा फिर 20 के बाद 25 तक अगर आप अपना जरूरी कार्य पूरा नहीं किए तो आपको चार दिन तक इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि बैंक में 26 अक्टूबर, 27 अक्टूबर, 28 अक्टूबर और 29 अक्टूबर तक बैंकों में छुट्टी रहेगी।
इसलिए बंद रहेंगे बैंक
1. 12 अक्टूबर को महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेगा।
2. 13 अक्टूबर को बैंकों में रविवार का अवकाश होगा।
3. अगला रविवार का अवकाश 20 अक्टूबर को पड़ रहा है।
4. महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से 26 अक्टूबर को बैंक में कामकाज बंद रहेगा।
5. इस साल दिवाली भी रविवार को है। 27 अक्टूबर रविवार और दिवाली होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
6. 28 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा की वजह से छुट्टी रहेगी।
7. 29 अक्टूबर को भैया दूज के चलते बैंक बंद रहेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो