वाराणसी

7 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें कब से कब तक रहेगी बंदी

-बैंकों में 25 सितंबर के बाद हो रही है हफ्ते भर की बंदी-सारे लेन-देन का काम कर लें बंद से पहले

वाराणसीSep 21, 2019 / 07:58 pm

Ajay Chaturvedi

बैंक बंदी

वाराणसी. आम नागरिकों के लिए बड़ी खबर है। महीने का आखिर और त्योहारों का सीजन। यानी खर्च ही खर्च। ऐसे में बैंक कई दिन के लिए बंद हो जाएं तो मुसीबत तो बढ़नी ही है। लेकिन ऐसा ही होने जा रहा है। बैंकों में जल्द ही लंबी छुट्टी होने वाली है। बैंकिंग सेवा ठप होने से एटीएम पर भी प्रभाव पड़ सकता है। ऐसे में अगर समय से बैंक के काम काज नहीं निबटाए तो मुश्किल में पड़ सकते हैं।
25 सितंबर के बाद 3 अक्टूबर को खुलेंगे बैंक
अगर आप बैंको के सहारे माह के अंत मे देन लेन करने की व्यापारिक या व्यक्तिगत कोई योजनाओ बना रहे हैं तो सावधान हो जाइए। बैंक 7 दिन के लिए बंद होने जा रहे हैं। 25 सितंबर के बाद बैंक सीधे 3 अक्टूबर को खुलेंगे।
बैंकों में अवकाश

-26 और 27 को बैंकों में रहेगी हड़ताल

-28 को चौथा शनिवार

-29 को रविवार

-30 को हाफ ईयरली क्लोजिंग

-2 अक्टूबर को गांधी जयंती
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.