scriptBarricading case Gyanvapi campus will now be heard on August 8 | Gyanvapi Case : ज्ञानवापी परिसर में की गई बैरिकेडिंग मामले में अब 8 अगस्त को होगी सुनवाई, जानिए वजह | Patrika News

Gyanvapi Case : ज्ञानवापी परिसर में की गई बैरिकेडिंग मामले में अब 8 अगस्त को होगी सुनवाई, जानिए वजह

locationवाराणसीPublished: Jul 26, 2023 07:47:17 pm

Submitted by:

SAIYED FAIZ

Gyanvapi Case : ज्ञानवापी मस्जिद परिसर सर्वे को लेकर जहां हाईकोर्ट में अहम् सुनवाई हुई। वहीं सिविल कोर्ट वाराणसी में सिविल जज सीनियर डिवीजन (FTC) की अदालत में ज्ञानवापी से जुड़े ज्योतिर्लिग लॉर्ड आदिविशेश्वर के मामले की भी सुनवाई नहीं हो सकी। इसमें मंदिर के भव्य निर्माण में सहयोग और 1993 में की गई बैरिकेडिंग को हटाने की याचिका पर सुनवाई होनी थी।

Gyanvapi Case
Gyanvapi Case
Gyanvapi Case : ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के बाहर की गई बैरिकेडिंग और केंद्र और राज्य सरकार द्वारा भव्य मंदिर निर्माण की याचिका पर बुधवार को सुनवाई नहीं हो सकी। ज्योतिर्लिंग लार्ड विश्वेश्वर विराजमान के नाम से यह वाद दायर किया गया है। इसमें ज्ञानवापी स्थित आराजी संख्या को भगवान का मालिकाना हक घोषित करने और केंद्र और राज्य सरकार से भव्य मंदिर निर्माण में सहयोग करने के साथ ही 1993 में मस्जिद परिसर में कराई गई बैरिकेडिंग को हटाने की मांग की है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.