BCCI प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी और जय शाह ने किया बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन, क्रिकेट के कई दिग्गज पहुंचे बनारस
वाराणसीPublished: Sep 23, 2023 10:48:55 am
Varanasi News : प्रधानमंत्री काशी को इंटरनेशनल स्टेडियम की सौगात शनिवार को देंगे। इस समारोह में शामिल होने के लिए कई दिग्गज पूर्व क्रिकेटर वाराणसी पहुंच चुके हैं।


BCCI President Roger Binny
Varanasi News : वाराणसी को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ देर बाद इंटरनेशनल स्टेडियम की सौगात देंगे। इस शिलान्यास कार्यक्रम में BCCI प्रेसिडेंट के साथ ही साथ सचिव जय शाह और कपिल, गावस्कर और सचिन जैसे दिग्गज क्रिकेटर मौजूद रहेंगे। इनमे से कुछ शुक्रवार की रात ही वाराणसी पहुंच चुके हैं। शुक्रवार की रात वाराणसी पहुंचे बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह ने कई पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों संग श्रीकाशी विश्वनाथ धाम मत्था टेका और विधि-विधान से पूजा अर्चना की। इस दौरान मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकार डॉ सुनील वर्मा ने सभी का रुद्राक्ष की माला और मोमेंटो देकर स्वागत किया।