वाराणसी

अगर आपको भी है पैसों की कमी तो सप्ताह के इस दो दिन जरूर बनवाएं दाढ़ी

व्यक्ति किस दिन कौन सा काम करता है, उसके अनुसार भी ग्रह परिवर्तित होते रहते हैं

वाराणसीOct 06, 2018 / 12:18 pm

sarveshwari Mishra

Shaving

वाराणसी. हर इंसान के जीवन में धन-दौलत की जरुरत होती है। अगर आज के समय की बात की जाए तो आज के समय में ऐसा कोई भी काम नहीं है जो बिना पैसे के किया जा सके। ऐसे में धन की क्या महत्ता है, यह बतानें की जरुरत नहीं है। व्यक्ति धनवान होगा या नहीं यह उसके ग्रहों नक्षत्रों के ऊपर भी निर्भर करता है। साथ ही कई ने कारण भी होते हैं। व्यक्ति किस दिन कौन सा काम करता है, उसके अनुसार भी ग्रह परिवर्तित होते रहते हैं।

यह सबको पता है कि मंगलवार, वृहस्पतिवार और शनिवार के दिन मनुष्य सेविंग नहीं करते हैं और यह भी बहुत कम लोग जानते हैं कि रविवार और सोमवार के दिन भी ज्योतिषशास्त्र बाल, नाख़ून काटने और सेविंग करने से माना करता है। आज हम आपको बताते हैं कि किस दिन बाल और नाख़ून काटना और सेविंग करना फलदायी होता है।

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार बुधवार और शुक्रवार के दिन अगर आदमी अपनी दाढ़ी बनवाता है तो घर में बरकत आती है। तिजोरी में रखा हुआ धन स्थिर रहता है और कारोबार में भी तरक्की होती है। मां लक्ष्मी की कृपा से धन की वर्षा शुरू हो जाती है।

Home / Varanasi / अगर आपको भी है पैसों की कमी तो सप्ताह के इस दो दिन जरूर बनवाएं दाढ़ी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.