Varanasi News: अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भगवान् श्रीराम के दिव्य और भव्य मंदिर का निर्माण तेजी से चल रहा है। यहां मकर संक्रांति - 2024 के बाद राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कराई जाएगी, पर काशी में श्रीराम के भक्त आगामी नवरात्रि में ही रामलला के दर्शन कर लेंगे। राम भक्तों के लिए यह मौका लेकर आयी है शिवपुर की श्रीदुर्गा पूजा समिति। शिवपुर मिनी स्टेडियम में इस समय भव्य
राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, जिसमें महिषासुरमर्दनी मां दुर्गा संग राम लला के दर्शन भी होंगे। 50 फुट से ऊंचे भव्य मंदिर में मां दुर्गा संग राम लला के दर्शन होंगे।