scriptbefore chhath pooja price of gold hiked whereas silver prices constant | छठ के त्योहार से पहले सोने की कीमत में उछाल, चांदी स्थिर, जानें लेटेस्ट कीमत | Patrika News

छठ के त्योहार से पहले सोने की कीमत में उछाल, चांदी स्थिर, जानें लेटेस्ट कीमत

locationवाराणसीPublished: Nov 15, 2023 12:31:44 pm

Submitted by:

Riya Chaube

छठ का त्योहार जल्द ही आने वाला है। वहीं त्योहारों के बीच सोने-चांदी की कीमतों में उतार-छड़ाव लगातार देखने को मिल रहा है।

sona_chandi_rates.jpg
आने वाले छठ के त्योहार से पहले वाराणसी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में फिर से तेजी आई है। बुधवार को सोने का भाव 100 रुपये प्रति 10 ग्राम उछलकर 55700 रुपये हो गया, जबकि चांदी की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.