वाराणसी

PM मोदी ने संसदीय क्षेत्र के 28 हजार किसानों को दी बडी सौगात

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पहली किस्त पहुंची किसानों के बैंक खातों में। बोले, किसान का पैसा किसी बिचौलिया के हाथ नहीं जाने दूंगा-नरेन्द्र मोदी

वाराणसीFeb 24, 2019 / 04:58 pm

Ajay Chaturvedi

पीएम किसान सम्मान योजना का प्रमाण पत्र वितरण

वाराणसी. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत वाराणसी के 28384 किसानों को पांच करोड़ 66 लाख 96 हजार रुपए की सौगात रविवार को गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल व्यवस्था से सीधे उनके बैंक खातों में दी। केंद्र सरकार द्वारा देश के अन्नदाताओं की 6000 रुपये की सालाना गारंटी आय सुनिश्चित करने के लिए 24 फरवरी से लागू प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए वाराणसी के 30235 किसानों के प्राप्त आवेदन पत्र में से केवल 1887 रिजेक्ट हुए, जबकि पात्र 28384 किसानों के बैंक खातों में 2000 रुपये की पहली किस्त आज उनके बैंक खातो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सीधे स्थानांतरित किया गया।
वाराणसी में जिला मुख्यालय स्तर तहसील सदर के किसानों का मुख्य कार्यक्रम चांदपुर में कलेक्ट्री फॉर्म स्थित किसान भवन के साथ ही पिंडरा एवं राजातालाब तहसील मुख्यालयों पर आयोजित किए गए। इसके अलावा जनपद के सभी विकासखंड मुख्यालय पर भी गोरखपुर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीधा प्रसारण वहां पर उपस्थित किसानो एवं भारी संख्या में उपस्थित लोगों ने देखा। इस दौरान लोगों ने प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को भी देखा और सुना।
इस अवसर पर जिले के सभी आठों ब्लाकों पर 10-10 चयनित किसानों के खाते में योजना की पहली किस्त के रूप में 2000 रुपये की धनराशि भेजी गई है। उप निदेशक कृषि कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में काशी विद्यापीठ ब्लाक के दस चयनित किसानों को रोहनिया विधानसभा के विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह द्वारा किसानों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। विधायक ने किसानों को शुभकामना भी दी। उन्होंने कहा कि पहले किसानों एवं मजदूरों के हितों की बात कोई नहीं करता था हमारे प्रधानमंत्री जी ने किसानों, मजदूरों और कमजोर के लोगों के लिए योजनाएं बनाकर उनके विकास का काम किया है।
जिला कृषि अधिकारी ने बताया के मैं अब तक लगभग 1 लाख 42हजार 500 से अधिक किसान ऑनलाइन पंजीकृत हो चुके हैं, जिनमें से 1 लाख 15 हजार 720 किसानों का डाटा परीक्षण करके निदेशालय भेजा। इनमें जिनका नाम व खाता इत्यादि विवरण सही पाए गए है उन 28384 किसानों के खातों में धनराशि जल्द ही भेज दी जाएगी तथा जिन किसानों के डाटा शुद्ध नहीं पाए गए हैं। उन्हें पुनः शुद्ध करने के पश्चात मुख्यालय भेजा जाएगा जिससे उन्हें भी योजना की प्रथम किस्त भेजी जा सके।
चहक उठे किसान, लगाया मोदी-योगी का नारा
गोरखपुर में आयोजित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का सजीव प्रसारण देख रहे वाराणसी जनपद के कलेक्ट्री फार्म, पिंडरा एवं राजातालाब तहसील मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देख रहे उपस्थित किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जैसे ही उनके बैंक खातों में डिजिटली धनराशि स्थानांतरित किया और किसानों की संख्या और धनराशि स्क्रीन पर चलना शुरू हुआ, वैसे ही मोदी-मोदी-योगी-योगी का नारा लगाने लगे। इस दौरान किसानों के चेहरे पर खुशी खूब दिख रही थी।
इस मौके पर जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह, संयुक्त कृषि निदेशक अखिलेश चंद्र शर्मा, उपनिदेशक कृषि डॉ राजीव कुमार, जिला कृषि अधिकारी तथा भाजपा काशी क्षेत्र के संयोजक कृष्णा कुमार मिश्रा व कृषकगण उपस्थित रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.