script

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में राम- लक्ष्मण के बाद बिगड़ी भाई भरत और शत्रुघ्न की तबियत

locationवाराणसीPublished: Oct 08, 2018 03:54:45 pm

Submitted by:

Sunil Yadav

सवालों के घेरे में स्वच्छता अभियान
 

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में राम- लक्ष्मण के बाद बिगड़ी भाई भरत और शत्रुघ्न की तबियत

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में राम- लक्ष्मण के बाद बिगड़ी भाई भरत और शत्रुघ्न की तबियत

वाराणसी. पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के पीली कोठी क्षेत्र के पास स्थित पौराणिक धनेसरा पोखरे पर शनिवार को रामलीला के दौरान पोखरे से उठ रही दुर्गंध के बाद जहां राम घन्नैल की लीला के दौरान राम और लक्ष्मण को उल्टियां होने के बाद रविवार को एक बार फिर कुछ ऐसी ही हालत भरत घन्नैल की लीला के दैरान लीला के पात्र भरत और शत्रुघ्न की भी हो गई। जिसके बाद उनका उपचार कराया गया। रामलीला कमेटी और लीला देखने वालों की भी कमोबेश यही हालत रही।
श्री आदि रामलीला लाट भैरव वरुणा संघ वाराणसी के अध्यक्ष डॉ. रामअवतार पांडेय बताते है कि गोस्वामी तुलसी के समकक्ष भगत के समय से पौराणिक धनेसरा पोखरे पर 1543 से दो लीलाएं सम्पन्न होती आ रही है। रविवार को राम घन्नैल की लीला होनी थी। इस लीला में प्रभुराम को केवट नौका से पार कराते है। दूसरे दिन भरत धन्नैल की लीला होती है। रविवार को कमेटी के लोग राम घन्नैल की लीला सम्पन्न कराने पहुंचे तो लीला के पात्र राम लक्ष्मण को उल्टियां होने लगी। कमोबेश यहीं हालत रविवार को भरत घन्नैल की लीला के पात्र भरत और शत्रुघ्न के साथ-साथ वहां मौजूद लोगों की हुई।
उन्होंने स्थानीय प्रशासन व नगर निगम पर आरोप लगाते हुए कहा रविवार को तीन घंटे लीला के पात्रों संग धरने पर बैठने के बाद स्थानीय प्रशासन ने अगले दिन भरत घन्नैल की लीला से पहले पोखरे में सफाई करना के आश्वासन दिया। बावदजूद इसके सफाई व्यवस्था के नाम पर खाना पूर्ती की गई। रविवार को जब लीला के पात्र भरत शत्रुघ्न की भी कमोबेश राम लक्ष्मण जैसी ही हालत हो गई।

उन्होंने सरकार और स्थानीय प्रशासन पर रोष व्यक्त करते हुए कहा, भारती जनमानस के ह्दय में बसने वाले राम और भरत की यह दुर्दशा। तीन घंटे धरने पर बैठने के बाद भी सरकार के मंत्री झांकने नहीं आते है जबकि वह शहर में मौजूद थे। उन्होंने कहा सफाई का केवल प्रोपेगेंडा चल रहा है। जनता परिणाम चाहती है। जनता चाहती है जमीन पर कुछ दिखाई दे। जब 24 घंटे में कुंड साफ नहीं किया जा सकता तो शहर का विकास क्या होगा। आखिर में उन्होंने कहा रामलीला समाप्त होने के बाद हम निर्णायक कदम उठाएंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो