वाराणसी

BHU के सहायक कुलसचिव ने शराब के साथ दी शिक्षक दिवस की बधाई

फोटो वायरल होने पर हटायी पोस्ट, महामना की बगिया का यह हाल

वाराणसीSep 05, 2017 / 08:14 pm

Devesh Singh

BHU Assistant registrar controversial post in Teacher Day

वाराणसी. महामना की बगिया का क्या हाल हो गया है इसका नाराज मंगलवार को शिक्षक दिवस के दिन देखने को मिला। शिक्षक दिवस पर सहायक कुलसचिव मोती चंद्र ने अपने फेसबुक एकाउंट पर शराब के साथ बधाई पोस्ट कर दी। फोटो वायरल होते ही हड़कंप मच गया और वीसी प्रो.गिरीश चन्द्र त्रिपाठी ने इस प्रकरण पर जब गंभीर रुख अपनाया तब जाकर पोस्ट हटायी गयी।
यह भी पढ़े:-एसपी ट्रैफिक कर रहे स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक 


IMAGE CREDIT: Patrika
पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाता है। सोशल मीडिया में लोगों ने एक-दूसरे को शिक्षक दिवस की बधाई देने के लिए फोटो और मैसेज भेजे थे। कुछ लोगों ने अपने फेसबुक वॉल के जरिए लोगों को शिक्षक दिवस की बधाई दी। महामना की बगिया बीएचयू का नाम शिक्षा जगत में बहुत सम्मान से लिया जाता है। महामना मालवीय जी ने बीएचयू को बनाने के लिए अपना सब कुछ दे दिया था। मालवीय जी की इच्छा था कि बीएचयू के माध्यम से वह छात्रों को शिक्षा, संस्कार व नैतिकता का पाठ पढ़ाये। मालवीय जी के बीएचयू का यह हाल हो गया है कि सहायक कुलसचिव जैसे महत्वपूर्ण पद पर बैठे अधिकारी शिक्षक दिवस की बधाई शराब के माध्यम से दे रहे हैं। इस घटना से बीएचयू की छवि को धक्का लगा है।
यह भी पढ़े:-BHU में मरीजों की मौत नहीं हत्या हुई थी, सीबीआई जांच की मांग
सुबह 9 बजे डाला गया पोस्ट दोपहर में हटाया गया
सहायक कुलसचिव ने सुबह ९ बजे ही विवादित पोस्ट किया था इसके टीचर नाम की कंपनी की शराब की बोतल पोस्ट की गयी थी और पोस्ट के उपर हैप्पी टीचर्स डे लिखा था। पोस्ट से साफ पता चलता है कि अधिकारी ने शराब के माध्यम से शिक्षक दिवस की बधाई दी थी। फिलहाल मामला बिगडऩे पर सहायक कुलसचिव ने पोस्ट हटा ली है और देखना है कि बीएचयू प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।
यह भी पढ़े:-

Home / Varanasi / BHU के सहायक कुलसचिव ने शराब के साथ दी शिक्षक दिवस की बधाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.