दो दिन पहले ही छात्रों ने किया था आईएमएस निदेशक और एमएस का घेराव बता दें कि सर सुंदरलाल चिकित्सालय में होने वाली जांच का दाम बढ़ाए जाने के मुद्दे पर दो दिन पहले ही छात्रो ने आईएमएस के निदेशक प्रो बीआर मित्तल और अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक प्रो केके गुप्ता का घेराव किया था। छात्रों का समूह इस मसले पर कुलपति प्रो सुधीर जैन से भी मिला और वस्तु स्थिति से अवगत कराया। बताया कि बनारस और पूर्वांचल ही नहीं बल्कि उत्तर भारत और नेपाल तक के मरीज और तीमारदार इस अस्पताल में बड़ी उम्मीद के साथ आते हैं। इसमें गरीब तबका भी होता है जिसके लिए जांच में ही इतनी राशि खर्च कर पाना आसान नहीं। उसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने शुल्क वृद्धि का निर्णय ले लिया है।
यहां ये भी बता दें कि बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में एमआरआई जांच का रेट जो 2200 था, उसे बढ़ा कर 3000 रुपए, सोनोग्राफी की दर 600 से बढ़ाकर 800 रुपए, बैरियम स्टडी 300 से 600 रुपए, कलर डॉप्लर 400 से बढ़का 500, सोनोग्राम 200 से 600 रुपए, IVP जांच 300 से 600 रुपए, वहीं डबल एक्सपोजर रेडियोग्राफी 150 से 300 रुपए तक कर दी गई थी।