वाराणसी

कोरोना के खिलाफ जंग में आईआईटी बीएचयू ने बनाया हाई क्वालिटी सैनिटाइजर

– सीआरपीएफ और कई संस्था में वितरित किया गया ये सैनिटाइजर
 

वाराणसीMar 25, 2020 / 08:46 pm

Abhishek Gupta

BHU

वाराणसी. वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस (कोविड-19) के खिलाफ जंग लड़ने के लिए आईआईटी (बीएचयू) ने भी कमर कस ली है। लगातार सैनिटाइजर की कमी को देखते हुए आईआईटी बीएचयू ने हाई क्वालिटी सैनिटाइजर तैयार कर लिया है। जो शहर के तमाम विभागों में बांटा जे रहा है। बतादें की विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का पालन करते हुए केमिस्ट्री विभाग के अस्सिटेंट प्रोफेसर डाॅ रामानाथन और स्कूल ऑफ बाॅयोमेडिकल के अस्सिटेंट प्रोफेसर डाॅ मार्शल के दिशानिर्देशों में आईआईटी (बीएचयू) ने इस बात पर जोर दिया कि किसी तरह से बढ़ते कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को रोका जा सके। जिसके बाद यहां के छात्रों की टीम लग गई और का शुरू किया। आखिरकार एक सप्ताह के भीतर सैकडों लीटर हाई क़्वालिटी का सैनिटाइजर तैयार कराकर जिलाधिकारी, डीआईजी और सीआरपीएफ कार्यालयों और बीएचयू परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मियों को वितरित कराया गया। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने भी प्रयासों की सराहना की। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने भी इसे बेहतर माना है और सेनिटाइजर बनाने की विधि भी मांगी है ताकि प्रशासन कसे कम दामों मेम तैयार कराकर आम जनता को पहुँचा सके। इतना ही नहीं आईआईटी बीएचयू ने बनारस के विभिन्न संस्थाओं, अस्पतालों, डीएलडब्ल्यू को भी सेनिटाइजर बनाने की ट्रेनिंग दे दी है। माना जा रहा है की बनारस के लोगों को बेहद कम दाम।में यह सैनिटाइजर जल्द मिलने लगेगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.