scriptBHU Medical Department Will Give Honoary Degree to PM Modi | कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अग्रणी योगदान के लिए पीएम मोदी को बीएचयू, चिकित्सा विभाग देगी मानद उपाधि | Patrika News

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अग्रणी योगदान के लिए पीएम मोदी को बीएचयू, चिकित्सा विभाग देगी मानद उपाधि

locationवाराणसीPublished: Nov 26, 2021 02:31:53 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

कोरोना की चपेट से पूरा विश्व प्रभावित हो गया था। ऐसे में सभी देशों ने अपनी तरफ से कोरोना से निपटने की भरपूर कोशिश की। भारत में प्रधानमंत्री मोदी ने लॉकडाउन लगाकर कोरोना से लोगों को बचाना चाहा। उस समय के अंतराल में कोरोना से निपटने के लिए जो नीति बनाई गई वह हद तक असरदार भी रही।

BHU Medical Department Will Give Honoary Degree to PM Modi
BHU Medical Department Will Give Honoary Degree to PM Modi
वाराणसी. कोरोना की चपेट से पूरा विश्व प्रभावित हो गया था। ऐसे में सभी देशों ने अपनी तरफ से कोरोना से निपटने की भरपूर कोशिश की। भारत में प्रधानमंत्री मोदी ने लॉकडाउन लगाकर कोरोना से लोगों को बचाना चाहा। उस समय के अंतराल में कोरोना से निपटने के लिए जो नीति बनाई गई वह हद तक असरदार भी रही। इस उपलब्धि पर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान अकादमी प्रधानमंत्री मोदी को फेलो ऑफ मेडिकल साइंसेज (एफएएमएस) देने का निर्णय किया है। बता दें कि राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान अकादमी 61वां वार्षिक सम्मेलन 26 से 28 नवंबर तक मना रहा है, जिसमें पीएम मोदी को यह उपलब्धि दी जा रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.