BHU नर्सिंग स्टॉफ ने IMS के डायरेक्टर की अपील ठुकराई, नहीं लौटे काम पर, विरोध प्रदर्शन जारी
वाराणसीPublished: Jan 10, 2022 01:24:17 pm
BHU के नर्सिंग स्टॉफ ने IMS के डायरेक्टर की अपील भी ठुकरा दी है। लगातार तीसरे दिन उनका विरोध प्रदर्शन जारी है। वो अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक प्रो केके गुप्ता के इस्तीफे की मांग पर अड़े हैं। इस बीच कोरोना लहर में नर्सिंग स्टॉफ के काम न करने से अस्पताल की व्यवस्था भी बेपटरी हो गई है।


आंदोलनरत नर्सिंग स्टॉफ
पत्रिका न्यूज नेटवर्क वाराणसी. BHU के नर्सिंग स्टॉफ का आंदोलन सोमवार को तीसरे दिन भी जारी है। आपात चिकित्सा विभाग के सामने उनका धरना प्रदर्शन जारी है। इस बीच IMS के निदेशक ने उनसे कोरोना लहर का हवाला देते हुए काम पर लौटने की अपील भी लेकिन उन्होंने उस अपील को भी नजरंदाज कर दिया है। वो सर सुंदरलाल चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक प्रो केके गुप्ता को हटाने की मांग पर अड़े हैं।