scriptBHU के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू, प्रवेश से पहले इन बातों का रखें ध्यान | BHU Online admission appliction process Start | Patrika News

BHU के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू, प्रवेश से पहले इन बातों का रखें ध्यान

locationवाराणसीPublished: Jan 21, 2018 08:30:34 am

Submitted by:

sarveshwari Mishra

15 अप्रैल से होंगी प्रवेश परीक्षाएं

BHU Online form

बीएचयू प्रवेश फार्म

वाराणसी. बीएचयू में दाखिले के लिए आवेदन का इंतजार करने वाले अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी , (BHU) वाराणसी ने सत्र 2018 के लिए विभिन्न अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट सहित अन्य डिप्लोमा कोर्सेज में दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक छात्र 21 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी बसंत पंचमी (22 जनवरी) से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 12 हजार सीटों के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन इस बार 20 शहरों से 15 अप्रैल से 27 मई तक अलग-अलग तिथियों में प्रवेश परीक्षाएं कराएगा। इस बार आवेदन के समय आधार कार्ड की छाया प्रति भी देनी होगी। इसको लेकर सूचना जारी कर दी गई है। विश्वविद्यालय और उससे सम्बद्ध कॉलेजों में दाखिले के लिए हर साल चार लाख से अधिक आवेदन आते हैं। पिछले साल सभी पाठ्यक्रमों को मिलाकर कुल 4.33 लाख आवेदन आए थे। कुलसचिव कार्यालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार सत्र 2018-19 के लिए 34 स्नातक, 125 परास्नातक, 58 डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कोर्स के लिए 22 जनवरी से शुरू होने वाली आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी तक चलगी। आधार कार्ड लागू करने से अभ्यर्थियों को पहचान की प्रमाणिकता के लिए किसी और दस्तावेज की जरूरत नहीं होगी, साथ ही पारदर्शिता भी बरकरार रहेगी। आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को अपना वही नाम-पता देना होगा जो आधार कार्ड पर है. इस बारे में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट पर प्रवेश परीक्षा पोर्टल से प्राप्त की जा सकती है।
इन शहरों में होगी परीक्षा

बनारस, मिर्जापुर, गोरखपुर, लखनऊ, इलाहाबाद, दिल्ली, जयपुर , भोपाल, पटना, रांची, रायपुर , बड़ोदरा, हैदराबाद, चेन्नई, कोच्ची, कोलकत्ता, भुवनेश्पर, गुवाहाटी, दीमापुर और झांसी।

BHU द्वारा ऑफर किए जाने वाले कुछ कोर्सेज –
Bachelor of Arts (B.A)
Bachelor of Commerce (B.Com)
Bachelor of Science (B.Sc)
Bachelor of Education (B.Ed)
Bachelor of Laws (LL.B Hons.)
Bachelor of Arts and Bachelor of Law (B.A LL.B)
Bachelor of Physical Education (B.P.Ed)
Bachelor of Performing Arts (B.P.A)
Bachelor of Fine Arts (B.F.A)
Master of Arts (M.A)
Master of Commerce (M.Com)
Master of Science (M.Sc)
Master of Education (M.Ed)
Master of Laws (LL.M Hons.)
Master of Computer Applications (MCA)
Master of Physical Education (M.P.Ed)
Master of Performing Arts (M.P.A)
Master of Fine Arts (M.F.A)
और अधिक जानकारी व आवेदन के लिए http://www.bhu.ac.in पर लॉग इन करें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो