Side Efect भी ज्यादा
फिलहाल तो कैंसर का इलाज काफी महंगा है। जो दवाएं हैं कैंसर के इलाज की या जो थेरेपी है उसका साइड इफेक्ट भी ज्यादा है। कीमो ही कराने चलें तो सबसे पहले सिर के बाल गायब हो जाते हैं। ये वो साइड इफेक्ट है जो सबको दिखता है। रोगी जो महसूस करता है वो अलग। ऐसे में बीएचयू के वैज्ञानिकों की यह दवा दुनिया भर के कैंसर मरीजों के लिए लाभकारी होगी। ऐसा दावा किया जा रहा है।
फिलहाल तो कैंसर का इलाज काफी महंगा है। जो दवाएं हैं कैंसर के इलाज की या जो थेरेपी है उसका साइड इफेक्ट भी ज्यादा है। कीमो ही कराने चलें तो सबसे पहले सिर के बाल गायब हो जाते हैं। ये वो साइड इफेक्ट है जो सबको दिखता है। रोगी जो महसूस करता है वो अलग। ऐसे में बीएचयू के वैज्ञानिकों की यह दवा दुनिया भर के कैंसर मरीजों के लिए लाभकारी होगी। ऐसा दावा किया जा रहा है।
वैज्ञानिकों ने किया है शोध
बीएचयू के जंतु विज्ञान विभाग के प्रो अजय कुमार, और प्रो प्रदीप कुमार की टीम ने कैंसर की सबसे किफायदी और बिना साइड इफेक्ट वाली दवा का इजाद किया है। इसका चूहों पर प्रयोग सफल रहा है। अब मानव शरीर पर क्लिनिकल ट्रायल की तैयारी है।
बीएचयू के जंतु विज्ञान विभाग के प्रो अजय कुमार, और प्रो प्रदीप कुमार की टीम ने कैंसर की सबसे किफायदी और बिना साइड इफेक्ट वाली दवा का इजाद किया है। इसका चूहों पर प्रयोग सफल रहा है। अब मानव शरीर पर क्लिनिकल ट्रायल की तैयारी है।
Nimbolide से बनेगी दवा
जंतु विज्ञान विभाग के प्रो अजय कुमार ने बताया कि दवा नीम के फूलों में पाई जाने वाली निम्बोलाइड्स से बनाई जाएगी। निम्बोलाइड्स को चूहों में इंजेक्ट किया गया। जिसका महीने भर में ही बेहतर नतीजा सामने आया। जिन चूहों में निम्बोलायड रहा उनकी मौत नहीं हुई जबकि जिन चूहों को कीमोथेरेपी दी गयी उनकी 20-25 दिनों में ही मौत हो गई।
जंतु विज्ञान विभाग के प्रो अजय कुमार ने बताया कि दवा नीम के फूलों में पाई जाने वाली निम्बोलाइड्स से बनाई जाएगी। निम्बोलाइड्स को चूहों में इंजेक्ट किया गया। जिसका महीने भर में ही बेहतर नतीजा सामने आया। जिन चूहों में निम्बोलायड रहा उनकी मौत नहीं हुई जबकि जिन चूहों को कीमोथेरेपी दी गयी उनकी 20-25 दिनों में ही मौत हो गई।
Nimbolide Medicine Side Efect
नीम की पत्ती और उनके फूलों में पाए जाने वाले निम्बोलाइड्स में किसी तरह का साइडइफेक्ट नहीं होता। आम तौर पर कई बीमारियों में नीम की पत्तियों का प्रयोग किया जाता है। नॉर्मल चूहे जिन्हें कीमो थैरेपी दी जा रही थी उनकी किडनी और दूसरे अंग प्रभावित हो गए।
नीम की पत्ती और उनके फूलों में पाए जाने वाले निम्बोलाइड्स में किसी तरह का साइडइफेक्ट नहीं होता। आम तौर पर कई बीमारियों में नीम की पत्तियों का प्रयोग किया जाता है। नॉर्मल चूहे जिन्हें कीमो थैरेपी दी जा रही थी उनकी किडनी और दूसरे अंग प्रभावित हो गए।
Human Trial की तैयारी प्रो अजय ने बताया कि चूहों पर सफल परीक्षण के बाद, टीम मानव शरीर पर इसका ट्रायल करेगी। इसके लिए टीम ने काम शुरू कर दिया है। सफल ट्रायल के बाद नीम की पत्तियों और फूलों से बीएचयू, कैंसर की सबसे किफायती और साइड इफेक्टरहित दवा तैयार कर लेगा। इस संबंध में शोध अमेरिकी अंतर्राष्ट्रीय जनरल, "एनवायरनमेंट टास्कइकोलॉजी" में प्रकाशित हो चुका है।