scriptBHU के दीक्षांत समारोह में CAA-NRC के विरोध में गिरफ्तार छात्रों व सामाजिक कार्यकर्ताओं की रिहाई की उठी मांग | BHU students oppose in Convocation to release of fellows arrested | Patrika News

BHU के दीक्षांत समारोह में CAA-NRC के विरोध में गिरफ्तार छात्रों व सामाजिक कार्यकर्ताओं की रिहाई की उठी मांग

locationवाराणसीPublished: Dec 24, 2019 05:11:39 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

-19 दिसंबर के विरोध प्रदर्शऩ में बीएचयू और आईआईटी बीएचयू के 19 छात्र गिरफ्तार हैं-छात्रों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को जोड़ लें तो कुल 69 लोगों की हुई है गिरफ्तारी-सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं की रिहाई की कोशिश हो चुकी है नाकाम

बीेएचयू छात्र-छात्राओँ का विरोध

बीेएचयू छात्र-छात्राओँ का विरोध

वाराणसी. सीएए व एनआरसी के विरोध में गत 19 दिसंबर को गिरफ्तार बीएचयू और आईआईटी के छात्रों की रिहाई का मामला विश्वविद्यालय के 101वें दीक्षांत समारोह में उठा। स्वतंत्रता भवन सहित विभिन्न संकायों में छात्र-छात्राओं ने अपने साथियों की गिरफ्तारी की मांग की। एमए इतिहास के छात्र रजत ने तो बाकायदा मंच पर पहुच कर डिग्री लेने से इंकार कर दिया तो कइयों ने महामना की प्रतिमा के नीचे अपनी टोपी रख कर रिहाई की मांग की।
बीेएचयू छात्र-छात्राओँ का विरोध
IMAGE CREDIT: पत्रिका
बता दें कि सीएए व एनआरसी के विरोध तथा देश भर में फैली हिंसा की मुखालफत करने के लिए गत 19 दिसंबर को विभिन्न छात्र संगठनों ने विरोध का ऐलान किया था। लेकिन जिला प्रशासन ने धारा 144 का हवाला देते हुए बेनिया से जुलूस निकाल रहे छात्रों व विभिन्न राजनीतिक-सामजाकि कार्यकर्ताओं को चेतगंज इलाके से गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी के बाद सभी को पुलिस लाइन ले जाया गया फिर देर शाम 69 लोगों को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेज दिया गया।
ये भी पढें- Video: CAA-NRC के विरोध में BHU के छात्र का बड़ा कारनामा, गिरफ्तार साथियों के समर्थन में दीक्षांत समारोह में डिग्री लेने से किया इंकार

बीेएचयू छात्र-छात्राओँ का विरोध
IMAGE CREDIT: patrika
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार 69 लोगों में 18 बीएचयू तो एक छात्र आईआईटी बीएचयू का है। इन गिरफ्तार छात्रों में से कइयों को सोमवार को आयोजित दीक्षांत समारोह में डिग्री लेनी थी। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इन सभी छात्र-छात्राओ की रिहाई के लिए तमाम कोशिश सामजाकि कार्यकर्ता व राजनेता कर चुके हैं लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। ऐसे में दीक्षांत समारोह में अपनी-अपनी डिग्री लेने आए कई छात्र-छात्राओं ने विरोध प्रकट किया। वो अलग-अलग छात्रों व सामाजिक कार्यकर्ताओं की फोटो संग उनकी रिहाई की मांग कर रहे थे। अपनी डिग्री व पगड़ी को मालवीय जी की प्रतिमा के नीचे रख कर विरोध जताया।
बीेएचयू छात्र-छात्राओँ का विरोध
IMAGE CREDIT: patrika
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो