scriptकाशी विश्वनाथ मंदिर के पास बड़ा हादसा …भरभरा कर गिरे दो मकान… एक की मौत कई मलबे की ढेर में फंसे | Patrika News
वाराणसी

काशी विश्वनाथ मंदिर के पास बड़ा हादसा …भरभरा कर गिरे दो मकान… एक की मौत कई मलबे की ढेर में फंसे

वाराणसी जिले में बड़ा हादसा हुआ है। काशी विश्वनाथ मंदिर के पास काशी विश्वनाथ विशिष्ट परिक्षेत्र के येलो जोन में देर रात दो मकान ढह गए हैं। कई लोग मलबे में दब गए हैं। उन्हें बचान के लिए एनडीआरएफ की टीम जुटी है। पांच लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया है।

वाराणसीAug 06, 2024 / 10:50 am

anoop shukla

मंगलवार सुबह काशी विश्वनाथ मंदिर के पास दो मकान ढह गए। इसमें ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी समेत 9 लोग मलबे में दब गए। 8 को बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया, एक महिला की मौत हो गई।सूचना मिलते ही कई थाने की पुलिस फोर्स पहुंच गई। NDRF बुलाई गई। हादसे के बाद मैदागिन और गोदौलिया से काशी विश्वनाथ मंदिर जाने वाले रास्ते को बंद करके गेट नंबर 4 से श्रद्धालुओं का प्रवेश रोक दिया गया। घर मंदिर कॉरिडोर से महज 10 मीटर दूर है। NDRF के जवान मलबे को लगातार हटाने में लगे हुए हैं।

PM मोदी ने कमिश्नर से बात कर स्थिति की जानकारी लिए

पीएम मोदी ने कमिश्नर कौशल राज शर्मा से फोन पर बात की। वहां की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी ली। कमिश्नर ने उन्हें बताया कि मृतक महिला और घायलों को मुआवजा दिया जाएगा। घायलों को बेहतर इलाज करवाया जा रहा है। सीएम योगी ने भी घायलों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं।पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया- मकान पुराने थे। इसमें दो परिवार रहते थे। एक रिलेटिव भी आए थे। 2 किराएदार भी रहते थे। हादसे के बाद तत्काल रेक्स्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को बाहर निकाला गया। महिला कॉन्स्टेबल के जबड़े में चोट लगी है।

सुबह चार बजे अचानक तेज आवाज के साथ गिरे महान

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के पास खोवा गली में दोनों मकान अगल-बगल बने हुए थे। इनके मालिक राजेश और मनीष गुप्ता चचेरे भाई हैं। मकान 70-75 साल पुराने थे। दीवारें पूरी तरह कमजोर हो चुकी थीं।मनीष गुप्ता का मकान 4 मंजिला, जबकि राजेश गुप्ता का मकान 3 मंजिला था।मंगलवार तड़के तीन बजे मनीष गुप्ता का मकान भरभराकर गिर पड़ा। थोड़ी देर बाद बगल में दूसरा मकान भी ढह गया। दीवार के पास ही पुलिस पिकेट बनी है। यहां तैनात महिला पुलिसकर्मी भी मलबे में दबकर घायल हो गई।मकान गिरते ही चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि हम लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे, लेकिन मकान इस तरह से गिरे थे कि कोई अंदर जाने की हिम्मत नहीं कर रहा था, थोड़ी देर में पुलिस भी पहुंच गई। NDRF को बुलाया गया और राहत कार्य शुरू हुआ।

संकरी गली होने से आ रही है राहत कार्य में दिक्कत

पुलिस और NDRF की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। जिस गली में हादसा हुआ उसकी चौड़ाई महज आठ फीट है। ऐसे में वहां मलबा भी बिना मशीनों के उठाना पड़ रहा है जिससे और दिक्कत हो रही है।NDRF टीम ने बताया कि मलबे से मकान मालिक राजेश गुप्ता, मनीष गुप्ता, इशु गुप्ता और कृतिका गुप्ता को बाहर निकाला गया। बाकी, महिला पुलिसकर्मी घर के बाहर थी, उनको तुरंत अस्पताल भेज दिया गया।

हादसे के बाद गेट नंबर 4 से श्रद्धालु का प्रवेश बंद

हादसे के बाद मैदागिन और गोदौलिया से मंदिर जाने वाले गेट नंबर 4 से श्रद्धालु के प्रवेश बंद कर दिया गया है। श्रद्धालु को गेट नंबर 1 और 2 से मंदिर भेजा जा रहा है। NDRF के DIG मनोज शर्मा ने बताया- हमने सभी लोगों को बाहर निकाल लिया है। अभी फाइनल सर्च ऑपरेशन चल रहा है। डॉग स्क्वायड और टेक्निकल यूनिट सर्च ऑपरेशन चला रही है।

Hindi News/ Varanasi / काशी विश्वनाथ मंदिर के पास बड़ा हादसा …भरभरा कर गिरे दो मकान… एक की मौत कई मलबे की ढेर में फंसे

ट्रेंडिंग वीडियो