ऐसे हुआ 21 महीने के बच्चे के गुर्दे की पथरी का सफल ऑपरेशन बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के यूरोलॉजी विभाग के असिस्टेंट प्रो डॉक्टर यशस्वी सिंह ने बताया कि पूर्वांचल में पहली बार एक 21 महीने के बच्चे के बायें गुर्दे की पथरी का सफलतापूर्वक दुर्बीन विधि से ऑपरेशन किया गया। इस प्रक्रिया को "ट्यूबलेस मिनी परक्यूटेनिया नेफ्रोलिथोटॉमी" कहा जाता है और इस प्रक्रिया को छोटे बच्चों में करना अत्यंत ही जटिल एवं प्रतिनिधि ऑपरेशन है। उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन से 3×2 सेमी की पथरी निकाली गई।
बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ, घर भेजा गया डॉ यशस्वी सिंह ने बताया कि मरीज की रिकवरी अच्छी हुई और ऑपरेशन के तीसरे दिन उसे स्वस्थ हालत में घर रवाना कर दिया गया। डॉ सिंह ने बताया कि इस ऑपरेशन की अगुवाई यूरोलॉजी विभाग के अध्यक्ष प्रो समीर त्रिवेदी ने की। डॉ उज्ज्वल कुमार पाठक, डॉ यशस्वी सिंह की टीम को इस जटिल ऑपरेशन में निश्चेतना एवं बालरोग विभाग का परस्पर सहयोग प्राप्त हुआ।
अब 14 महीने के दो बच्चें के ऑपरेशन की तैयारी डॉ सिंह बताते हैं कि इस क्रम को जारी रखते हुए विभाग ने अब 14 माह के दो बच्चों के गुर्दे की पथरी के ऑपरेशन की योजना बनाई है। पूर्वांचल की जनता को यह सौगात देते हुए डॉ यशस्वी सिंह ने बताया कि अब पूर्वांचल की जनता को इस जटिल गुर्दे की पथरी के ऑपरेशन के लिए किसी बड़े महानगर का रूख नहीं करना पडे़गा। ऐसे ऑपरेशन अब सफलतापूर्वक आईएमएस, बीएचयू में ही संपन्न किए जाएंगे।