scriptBig controversy regarding inauguration of Shrikashi Vishwanath Dham and worship of PM Modi | श्री काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण विवादों के घेरे में, मंदिर के अर्चक पर सूतक काल में पूजन कराने का आरोप | Patrika News

श्री काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण विवादों के घेरे में, मंदिर के अर्चक पर सूतक काल में पूजन कराने का आरोप

locationवाराणसीPublished: Dec 25, 2021 07:27:00 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 13 दिसंबर को श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करने और इसके निमित्त बाबा विश्वनाथ मंदिर के गर्भ गृह में पूजन को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। मंदिर के पूर्व न्यासी प्रदीप बजाज ने पीएम, सीएम को मेल कर बताया है कि मंदिर के मुख्य अर्चक श्रीकांत मिश्र जिन्होंने ये सारा कर्मकांड कराया वो उस वक्त सूतक में थे। मिश्र का सूतक में पूजन कराना शास्त्र सम्मत नही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बाबा विश्वनाथ की पूजा कराते मुख्य अर्चक श्रीकांत मिश्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बाबा विश्वनाथ की पूजा कराते मुख्य अर्चक श्रीकांत मिश्र
वाराणसी. श्री काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण और प्रधानमंत्री के बाबा विश्वनाथ के पूजन को लेकर बड़ा बखेड़ा खड़ा हो गया है। आरोप है कि विश्वनाथ मंदिर के जिस अर्चक श्रीकांत ने पूजन कराया उन पर उस वक्त सूतक लगा था। लेकिन उसे छिपा कर पूजन-अर्चन कराया जो शास्त्रीय विधान के विपरीत है। इस संबंध में मंदिर के पूर्व न्यासी प्रदीप बजाज ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, पीएमओ से जुड़े प्रमुख सचिव और यूपी के प्रमुख सचिव धर्मार्थ कार्य को पत्र मेल किया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.