पूर्वोत्तर रेलवे के सिटी स्टेशन की आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अंजूलता द्विवेदी ने बताया कि बीती रात कादीपुर-रजवाड़ी की ओर चल रही पेट्रोलिंग के दौरान इन रेल पटरी चोरों को पकड़ा गया। ये कादीपुर यार्ड स्थित गेट संख्या -12 ए से 50 मीटर दूर हाईड्रा की मदद से एक मिनी डोर ट्रक में रेल पटरियों को लोड करावा रहे थे। संदिग्ध गतिविधि को भांपते हुए चालक और एक अन्य व्यक्ति को पकड़ कर उनसे पूछताछ की गई।
ये भी पढें- केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ बैंक, एलआईसी, डाककर्मी रहे हड़ताल पर, दफ्तरो में लटका ताला, कामकाज ठप पूछताछ में संतोषजनक जवाब न मिलने पर प्रतापगढ़ के रानीगंज निवासी संजय कुमार प्रजापति और आजमगढ़ के पवई क्षेत्र के राकेश कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही हाईड्रा और मिनी डोर ट्रक को कब्जे में लेकर अभियुक्तों को सोमवार को जेल भेज दिया गया। मौक़े से नौ रेल पटरी बरामद की गई है। वैसे माल ले जाने से संबंधित कोई भी वैध प्रमाण नहीं मिले हैं।
ये भी पढें- काशी में एक अनोखा बैंक जहां राम नाम का मिलता है कर्ज, पूरी होती है मनोकामनादानापुर में होनी थी डिलीवरी आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई तथ्य सामने आए। रेल संपति की चोरी में किसी बड़े नेक्सस के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। पता चला है कि चोरी का माल दानापुर (बिहार) ले जाने की तैयारी थी। एक व्यक्ति फोन से ही चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था। संजय और राकेश फोन पर मिले निर्देशों का पालन कर रहे थे। आरपीएफ की कार्रवाई के दौरान खुद को ठेकेदार बताने वाले शख्स ने फोन बंद कर लिया।