संक्रमणीय भूमिधर की जमीन पर दबंगों ने किया था कब्जा एसडीएम सदर के मुताबिक लोहता क्षेत्र के ग्राम भिटारी परगना देहात अमानत तहसील सदर जिला वाराणसी आराजी संख्या 407 अनिल कुमार पुत्र तिलकधारी के नाम संक्रमणीय भूमिधर दर्ज है। उक्त भूमि पर धारा 24 की पैमाइश और मेड़बंदी हुई और पत्थर नसब की कार्यवाही हुई। उस भूमि पर जेठू पुत्र जयराम व उनके परिवार ने अतिक्रमण कर लिया था। ऐसे में उस जमीन पर पूर्व में नायब तहसीलदार ने 20 मार्च 2021 को अवैध कब्जा हटाने की नोटिस जारी की थी।
जिस जमीन पर किया था कब्जा उसके कागजात नहीं दिखा सके उस प्रकरण में रविवार 22 मई को राजस्व एवं पुलिस टीम ने कब्जेदार से अवैध कब्जे के बाबत कागजात मांगे गए और कब्जा हटाने को कहा गया। उसी समय पुलिस और राजस्व टीम ने जिम्मेदार व पेशेवर व्यवहार का पालन किया। अवैध कब्जेदारों व शांति भंग करने वालो के खिलाफ नामजद एफाआईआर कराई जा रही है। अवैध कब्जेदार अन्य जनपद के निवासी है जिनका भूमि पर कोई हित नहीं है। उन्होंने बताया कि किसी प्रकार का बल प्रयोग नहीं किया गया, न ही कोई आहत हुआ है। स्थिति पूर्णतया नियंत्रण मे है।
महिलाओं ने किया हमला, चहारदीवारी तोड़ी और झोपड़ियों में लगाई आग एसडीएम ने बताया कि कार्रवाई के दौरान महिलाओं ने झुंड में मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम पर हमला बोल दिया। साथ ही बाऊंड्रीवाल तोड़कर सारा सामान इक्कट्ठा आग लगा दी। ऐसे में बगल के घर से पंप चला कर आग बुझाई गई। उसके बाद जिस घर से पानी लिया गया था उसपर भी महिलाओं ने हमला कर दिया। हालांकि इस दौरान मौके पर कोई जान माल का नुकसान नही हुआ है। मामला नियंत्रण में है। कार्रवाई के दौरान मौके पर उपजिलाधिकारी सदर, सीओ, नायब तहसीलदार शहर मौजूद रहे ।