scriptBJP Mayor-MLA clashed police during swearing in Varanasi | Varanasi News: वाराणसी में शपथ लेने पहुंचे मेयर को नहीं पहचान पाई पुलिस, धक्कामुक्की के बीच विधायक को भी… | Patrika News

Varanasi News: वाराणसी में शपथ लेने पहुंचे मेयर को नहीं पहचान पाई पुलिस, धक्कामुक्की के बीच विधायक को भी…

locationवाराणसीPublished: May 26, 2023 09:10:59 pm

Submitted by:

Vishnu Bajpai

Varanasi News: वाराणसी में नवनिर्वाचित मेयर और चेयरमैन समेत पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में अजब नाजारा देखने को मिला। शपथ ग्रहण को पहुंचे कई पार्षदों को गेट पर रोक दिया गया। इतना ही नहीं, नवनिर्वाचित मेयर अशोक तिवारी और विधायक सौरभ श्रीवास्तव को भी पुलिस से उलझना पड़ा।

BJP Mayor-MLA clashed police during swearing in Varanasi
Varanasi News: वाराणसी में रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद बतौर मुख्य अतिथि समारोह में शामिल होने पहुंचे। नवनिर्वाचित पार्षदों और मेयर के साथ कितने लोगों को अंदर जाने दिया जाएगा, इसे लेकर पहले से कोई प्लान नहीं होने का असर गेट पर दिखाई दिया। जब अंदर सीटें भरने लगीं तो पुलिस ने मेन गेट को बंद कर दिया। इस दौरान बारिश में ही नवनिर्वाचित पार्षदों और उनके साथ आए समर्थकों को सड़क पर खड़े रहना पड़ा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.