scriptBJP will perform bhajan in 73 temples of Kashi on PM Modi birthday | PM Modi Birthday : प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर भाजपा काशी के 73 मंदिरों में करेगी भजन, 100 वार्डों में सफाई अभियान | Patrika News

PM Modi Birthday : प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर भाजपा काशी के 73 मंदिरों में करेगी भजन, 100 वार्डों में सफाई अभियान

locationवाराणसीPublished: Sep 17, 2023 07:32:46 am

Submitted by:

SAIYED FAIZ

PM Modi Birthday : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 73वां जन्मदिन आज मनाया जा रहा है। ऐसे में भाजपा जगह-जगह विविध आयोजन कर रही है। इसी क्रम में काशी में भाजपा 73 मंदिरों में प्रधानमंत्री की दीर्घायु के लिए भजन कीर्तन, 100 वार्डों में सफाई अभियान और 7 सरकारी अस्पतालों में फल वितरण करेगी।

BJP will perform bhajan in 73 temples of Kashi on PM Modi birthday
PM Modi birthday
PM Modi Birthday : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर वाराणसी भाजपा ने बड़ी तैयारी की है। एमएलसी और लोकसभा वाराणसी प्रभारी अश्वनी त्यागी की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर विविध आयोजन करने का निर्णय शनिवार की रात लिया गया था। इसमें काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर रविवार को जिले एवं महानगर की ओर से अनेकों कार्यक्रम सम्पन्न होंगे तथा स्वयंसेवी संगठनों द्वारा भी मोदी जी का जन्म दिवस मनाया जाएगा। इसमें उनकी दीर्घायु के लिए 73 मंदिरों में भजन कीर्तन का भी आयोजन होगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.