scriptBLW Ramlila that cherishes the Ganga-Jamuni culture know what is special about it | बनारस रेल इंजन कारखाने की दशमी के दिन होने वाली रामलीला है खास, रावण को आकार दे रहे हैं शमशाद खान | Patrika News

बनारस रेल इंजन कारखाने की दशमी के दिन होने वाली रामलीला है खास, रावण को आकार दे रहे हैं शमशाद खान

locationवाराणसीPublished: Oct 18, 2023 11:10:22 pm

Submitted by:

SAIYED FAIZ

पूरे देश में दशहरे के दिन रावण दहन से पहले रामलीला का मंचन दहन मैदान में होता है, लेकिन काशी के बीएलडब्ल्यू रेल कारखाने के खेल मैदान में होने वाली रामलीला अपने आप में खास है। यह गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल है।

 BLW Ramlila that cherishes the Ganga-Jamuni culture know what is special about it
Varanasi News
वाराणसी। काशी में रामनगर की रामलीला का अद्भुत स्वरुप देखे भक्त निहाल होते हैं। वहीं काशी में मौजूद बीएलडब्ल्यू (बनारस रेल इंजन कारखाना) में दशहरे के दिन होने वाली रामलीला खास है। यहां दशहरे के दिन रामलीला मैदान में होने वाली रामलीला अपने आप में खास है। यहां बीएलडब्ल्यू के रहने वाले लोगों के बच्चे रूपक पर रामलीला का मंचन मोनो एक्टिंग के थ्रू करेंगे। इसके अलावा इस रामलीला में गंगा जमुनी मिसाल भी देखने को मिलेगी। रामलीला का रावण जहां तीन पीढ़ियों से काशी के ही रहने वाले शमशाद खान और उनका परिवार बना रहा है। वहीं इस अनोखी रामलीला में अंगद और जामवत का अभिनय करने वाले भी मुसलमान हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.