scriptBomb threat received on Mumbai-Varanasi Akasa Airlines flight | Mumbai-Varanasi अकासा एयरलाईंस की फ्लाइट में बम होने की सूचना पर मचा हड़कंप | Patrika News

Mumbai-Varanasi अकासा एयरलाईंस की फ्लाइट में बम होने की सूचना पर मचा हड़कंप

locationवाराणसीPublished: Sep 29, 2023 08:43:59 pm

Submitted by:

SAIYED FAIZ

Akasa Airlines: मुंबई से वाराणसी के लिए उड़ी Akasa Airlines की फ्लाइट में ट्विटर पर बम होने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। पायलट तब तक फ्लाइट वाराणसी एयर ट्रैफिक जोन में लेकर पहुंच चुका था, फिर क्या हुआ। आइए जानते हैं।

Bomb threat received on Mumbai-Varanasi Akasa Airlines flight
अकासा एयरलाईंस की फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली।
Akasa Airlines: मुंबई से वाराणसी के लिए उड़ी आकासा एयर की फ्लाइट संख्या QP-1498 में बम की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया। यह धमकी एक ट्वीट के माध्यम से दी गयी थी। इस सूचना के वायरल होते ही हड़कंप मच गया। वहीं वाराणसी एयर ट्रैफिक की सीमा में पहुंच चुके जहाज को वाराणसी एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने इमरजेंसी मोड में सकुशल वाराणसी में लैंड करवाया और सूझबूझ का परिचय देते हुए फ्लाइट कैप्टन ने विमान की सफल लैंडिंग की।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.