script10 साल बाद जेल से बाहर आ सकता है यह बाहुबली , लोकसभा चुनाव में ताल ठोकने की तैयारी | Brijesh Singh can fight Lok Sabha Election 2019 from Chandauli | Patrika News

10 साल बाद जेल से बाहर आ सकता है यह बाहुबली , लोकसभा चुनाव में ताल ठोकने की तैयारी

locationवाराणसीPublished: Oct 10, 2018 07:39:54 pm

Submitted by:

Devesh Singh

बीजेपी से नहीं मिला टिकट तो शिवपाल यादव का मोर्चा आ सकता है काम, जानिए क्या है कहानी

Bahubali Leader

Bahubali Leader

वाराणसी. लोकसभा चुनाव 2019 बेहद दिलचस्प होने वाला है। एक तरफ राहुल गांधी, अखिलेश यादव व मायावती का महागठबंधन हो सकता है तो दूसरी तरफ पीएम नरेन्द्र के मैजिक के भरोसे बीजेपी चुनाव लड़ेगी। शिवपाल यादव की पार्टी बनते ही उनका मोर्चा भी चुनाव में प्रत्याशी उतार सकता है। पूर्वांचल के कई बाहुबली ऐसे हैं जो अभी से लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गये हैं। 10 साल से जेल में बंद पूर्वांचल के बाहुबली क्षत्रिय नेता भी चुनाव से पहले जेल से बाहर आ सकते हैं यदि ऐसा हुआ तो क्षत्रिय बाहुबली लोकसभा चुनाव में अपनी ताकत दिखायेंगे।
यह भी पढ़े:-कर्मचारी ने एक माह में रोडवेज का बचाया था 16 लाख, जब पकड़ी दो हजार लीटर डीजल चोरी तो अधिकारी बनाने लगे दबाव
पूर्वांचल के सबसे बड़े क्षत्रिय बाहुबली बृजेश सिंह वर्ष 2008 से जेल में बंद है। कई बड़े मुकदमों से बृजेश सिंह बरी हो चुके हैं और जो मुकदमे बचे हैं उनमे जमानत मिलने की पूरी संभावना है। बृजेश सिंह पहले से ही 10साल से जेल में है इसलिए जमानत मिलने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आयेगी। जेल में रहते हुए ही बृजेश सिंह ने एमएलसी चुनाव जीता था। यूपी विधानसभा चुनाव 2012 में हार मिलने के बाद बृजेश सिंह को पहली बार एमएलसी बनने का मौका मिला है। सूत्रों की माने तो बृजेश सिंह का लक्ष्य लोकसभा चुनाव जीतना है। जेल में रहते हुए भी चुनाव लड़ सकते हैं लेकिन कोर्ट से राहत मिली तो जेल के बाहर आकर चुनावी मैदान में ताल ठोकने के लिए बाहुबली क्षत्रिय नेता तैयार है अब समय बतायेगा कि जेल से कब आजादी मिलती है।
यह भी पढ़े:-पीएम मोदी के बनारस छोड़ने के पोस्टर पर भड़की भगवा सेना, पोस्टर वार में गुजरात के इस कांग्रेस विधायक को बताया रावण
चंदौली सीट पर आजमा सकते हैं भाग्य, बीजेपी से नहीं मिला टिकट तो काम आयेगा शिवपाल का मोर्चा
सूत्रों की माने तो बृजेश सिंह को चुनाव लडऩे का मौका मिलता है तो चंदौली सीट से भाग्य आजमा सकते हैं। चंदौली संसदीय सीट के सकलडीहा विधानसभा से बृजेश सिंह के भतीजे सुशील सिंह विधायक है। चंदौली में क्षत्रिय वोटरों की संख्या भी ठीक है इसलिए यह सीट बृजेश सिंह के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। बीजेपी के एक केन्द्रीय मंत्री व बृजेश सिंह परिवार की नजदीकी किसी से छिपी नहीं है। बृजेश सिंह चुनाव लड़ते हैं तो उनकी पहली पसंद बीजेपी ही होगी। यदि किसी कारण से टिकट नहीं मिलता है तो शिवपाल यादव का मोर्चा काम आ सकता है। वैसे भी पूर्वांचल में इस बार अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी, धनंजय सिंह जैसे बाहुबली नेताओं ने चुनाव लडऩे की तैयारी की है अब देखना है कि किस बाहुबली को किस दल से टिकट मिलता है।
यह भी पढ़े:-गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हमले के बाद बीजेपी को झटका, काशी में लगे गुजराती नरेन्द्र मोदी बनारस छोड़ने के पोस्टर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो