scriptबुध पूर्णिमा पर भूलकर भी न करें ये काम, होगा भारी नुकसान | Buddha Purnima 2019 Do not think on Buddha Purnima otherwise big loss | Patrika News
वाराणसी

बुध पूर्णिमा पर भूलकर भी न करें ये काम, होगा भारी नुकसान

बुद्ध पूर्णिमा पर करें ये उपाय मिलेगा महालाभ

वाराणसीMay 18, 2019 / 01:33 pm

sarveshwari Mishra

Budds

Budds

वाराणसी. बुद्ध पूर्णिमा को भगवान गौतम बुद्ध की जयंती के रुप में मनाया जाता है। मान्यता है कि इसी दिन भगवान गौतम बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। बौद्ध धर्म के लोग इस दिन को बहुत धूम-धाम से मनाते हैं। इस धर्म को मानने वाले ज्यादातर चीन, जापान, कोरिया, थाईलैंड, कंबोडिया, श्रीलंका, नेपाल, भूटान और भारत जैसे कई देशों में रहते हैं। इस बार बुद्ध पूर्णिमा 18 मई 2019 को मनाई जा रही है।
बुद्ध पूर्णिमा का शुभ मुहूर्त
पूर्णिमा तिथि प्रारंभ: 18 मई 2019 को सुबह 04 बजकर 10 मिनट से
पूर्णिमा तिथि समाप्‍त: 19 मई 2019 को सुबह 02 बजकर 41 मिनट तक

बुध पूर्णिमा पर भूलकर भी न करें ये काम
बुद्ध पूर्णिमा के दिन मांसाहार का सेवन ना करें।
झूठ का सहारा लेकर कोई काम ना करें।
अपने कर्म या वचन से माता-पिता को दुख ना पहुंचाएं।
बुद्ध पूर्णिमा पर करें ये उपाय मिलेगा महालाभ
बुद्ध पूर्णिमा के दिन सुबह के समय स्नान करके साफ कपड़े पहनें।
एक स्टील या चांदी के लोटे में जल भरें और उसमें कच्चा दूध मिश्री और गंगाजल मिलाएं तथा पीपल की जड़ में अर्पण करें।
शाम के समय लक्ष्मी नारायण भगवान को खीर का भोग तुलसी डालकर लगाएं तथा जरूरतमंद लोगों को यह खीर बाट दें।
ऐसा करने से मन की इच्छा पूरी होगी धन धान्य की वृद्धि के साथ साथ पारिवारिक कलह क्लेश हमेशा के लिए खत्म होंगे।

जानिए बुद्धपूर्णी पर स्नान करने से मिलती है पापों से मुक्ति
1. बुद्ध पूर्णिमा के दिन स्नान करने से व्यक्ति को पापों से मुक्ति मिल जाती है।
2. इस दिन बौद्ध धर्म के मानने वाले लोग मठों में इकट्ठे होकर प्रार्थना करते हैं.
3. इस दिन लोग बौद्ध विहारों और मठों को रंगीन झंडों से सजाते हैं और बुद्ध की शिक्षाओं का जाप करते हैं.
4. इस दिन बौद्ध धर्म के लोग घर और मंदिरों में भगवान बुद्ध की मूर्ति के अगरबत्ति और मोमबत्तियां जलाकर भगवान बुद्ध से प्रार्थना करते हैं।
5. इस दिन गरीबों में कपड़े और खाना बांटा जाता है।

Home / Varanasi / बुध पूर्णिमा पर भूलकर भी न करें ये काम, होगा भारी नुकसान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो