script

तेज रफ्तार से रिक्शे में मारी टक्कर, लोगों ने पकड़ा तो कहा चिकित्सक हूं प्रतिष्ठा खराब नहीं होनी चाहिए

locationवाराणसीPublished: Nov 20, 2018 09:40:29 pm

Submitted by:

Devesh Singh

चेतगंज थाना क्षेत्र का मामला, जनता ने घेर कर रिक्शे के नुकसान की भरपाई वसूली

car

car

वाराणसी. चेतगंज थाना क्षेत्र के क्वीस कॉलेज गेट के पास एक तेज रफ्तार कार ने वहां पर खड़े रिक्शे को टक्कर मार दी। संजोग था कि कोई घायल नहीं हुआ। लोगों ने जब कार चालक को पकड़ लिया तो एक महिला उतरी और कहा कि चिकित्सक हूं प्रतिष्ठा खराब नहीं होनी चाहिए।
यह भी पढ़े:-देव दीपावली पर मुस्तैद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, भारी संख्या में लगायी गयी फोर्स

क्वीस कॉलेज के गेट के बगल में एक रिक्शे पर बुजुर्ग व्यक्ति कुछ सामान लेकर बैठा था इसी बीच लहुराबीर चौराहे से जगतगंज की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार ने रिक्शे का टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि रिक्शे का एक हिस्सा टूट गया। वहां पर भीड़ थी इसलिए चालक अपनी कार को लेकर भाग नहीं सका। लोगों ने कार को घेर लिया तो उसमे बैठी एक महिला उतरी और कहा कि चिकित्सक की प्रतिष्ठा खराब नहीं होनी चाहिए। इतना सुनने के बाद जनता का गुस्सा सांतवे आसमान पर चला गया। जनता ने कहा कि पहले गरीब रिक्शे वाले के नुकसान की भरपाई करे तभी जाने देंगे। इसी बात को लेकर जनता व कार चालकों के बीच काफी देर तक बहस हुई। कार सवार ने देखा कि अब मामला फंस सकता है तो रिक्शे चालक के नुकसान की भरपाई की। इसके बाद ही उन्हें जाने मिला।
यह भी पढ़े:-शहर में चिपकाये गये विवादित पोस्टर, पुलिस ने शिवसैनिकों को किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो