आय से अधिक संपत्ति मामले में परिवहन विभाग के सीनियर असिस्टेंट पर वाराणसी में मुकदमा दर्ज
वाराणसीPublished: Nov 02, 2023 10:22:55 am
सोनभद्र के डिवीजन ट्रांसपोर्ट ऑफिस में सीनियर असिस्टेंट के पद पर तैनात और वाराणसी में रहने वाले अतुल कुमार सिंह पर वाराणसी के कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा भ्रष्टाचार निवारण सेल ने आय से अधिक संपत्ति मामले में दर्ज कराया है।


Varanasi News
वाराणसी। सोनभद्र डिविजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस में वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात व्यक्ति पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज हुआ है। यह मामला वाराणसी के कैंट थाने पर प्रयागराज भ्रष्टाचार निवारण सेल की शिकायत के बाद दर्ज किया गया है। मऊ जिले के चिरैयाकोट के रहने वाले अतुल कुमार सिंह सोनभद्र में पोस्टेड हैं। उनका एक मकान वाराणसी के विंध्यवासिनी नगर कालोनी में है। उनके ऊपर आय से 191 फीसदी ज्यादा खर्च का आरोप लगा है। बता दें कि परिवहन आयुक्त, लखनऊ ने अतुल के खिलाफ अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में वर्ष 2020 में जांच का आदेश दिया था।