वाराणसी

दे रहे हैं यह परीक्षा तो जानें CBSE के दिशा निर्देश, नहीं तो पड़ सकते हैं मुसीबत में

सीबीएसई ने जारी किया नीट अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र, साधी वेबसाइट पर डाला 22 बिंदुओं वाला दिशा निर्देश।

वाराणसीApr 19, 2018 / 01:53 pm

Ajay Chaturvedi

नीट के अभ्यर्थी फाइल फोटो

डॉ अजय कृष्ण चतुर्वेदी
 

वाराणसी. पेपर लीक प्रकरण में हुई किरकिरी के बाद सीबीएसई ने हक कदम फूंक-फूंक कर रखना शुरू कर दिया है। परीक्षा छोटी हो या बड़ी सभी के लिए सख्त गाइड लाइन जारी की जा रही है। अभ्यर्थियों से लेकर अभिभावकों तक को ताकीद किया जा रहा है। बोर्ड किसी कीमत पर नकल या पेपर लीक जैसी घटना की पुनरावृत्ति से बचना चाहता है। इसी के तहत बोर्ड ने आगामी छह मई को होने वाली नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट) के लिए 22 बिंदुओं पर सख्त दिशा निर्देश जारी किया है। बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर ये अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र के साथ ये दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। लेकिन इस बार जारी दिशा निर्देशों को पढ़ने के बाद से अभ्यर्थी से लेकर अभिभावक तक परेशान हैं। जारी दिशा निर्देश में महिला अभ्यर्थियों पर कई कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं। जानते हैं क्या हैं प्रतिबंध…

बता दें कि मेडिकल कक्षाओं (एमबीबीएस व बीडीएस) में दाखिले के लिए आगामी छह मई को परीक्षा होनी है। इसके लिए सीबीएसई ने अपने अधिकृत वेबसाइट पर न केवल प्रवेश पत्र अपलोड कर दिया है, बल्कि आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किया है। प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। यह परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होगी लेकिन अभ्यर्थियों को अधिकतम 9.30 बजे तक संबंधित केंद्र पर पहुंचने को कहा गया है। हालांकि अभिभावकों और अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वो एक दिन पहले ही अपने परीक्षा केंद्र का मुआयना कर लें ताकि उन्हें किसी तरह की दिक्कत न हो। इस परीक्षा के लिए जारी दिशा निर्देश के तहत अभ्यर्थियों को ताकीद किया गया है कि वो अपने साथ केवल प्रवेश पत्र और एक पासपोर्ट साइज फोटो लेकर जाएंगे। यह फोटो अटेंडेंस शीट पर लगाई जाएगी। इसके अलावा उन्हें कुछ भी लेकर नहीं जाना है।
यहां तक कि सीबीएसई ने इस परीक्षा के लिए ड्रेस कोड तक जारी किया है। ये प्रतिबंध इस प्रकार हैं

दिशा निर्देश

-कोई भी अभ्यर्थी जूता पहन कर नहीं जाएगा, इसकी जगह चप्पल या सैंडिल पहन सकते हैं
-घड़ी लगा कर नहीं जाएगा
-ब्रेसलेट नहीं पहना होगा
-कपड़े भी हल्के रंग के ही पहनने हैं
-जींस, पैंट व कमीज पहनी जा सकती है
– पूरी बांह के शर्ट नहीं पहन सकते। इसकी जगह छोटे बटन वाले आधी बांह के शर्ट पहनने की अनुमति है
– कुर्ता-पायजामा तक को प्रतिबंधित किया गया है
– लड़कियां बुर्का, साड़ी नहीं पहन सकतीं।
-हेयर क्लिप, अंगूठी, चेन, चूड़ी, नेकलेस पहनना प्रतिबंधित है
– शादीशुदा महिलाएं ही केवल चूड़ियां व मंगलसूत्र पहन सकती हैं
– पेन आदि भी नहीं ले जाना है, नीली व काली स्याही वाली बॉल पेन परीक्षा केंद्र पर मुहैया कराई जाएगी।
-किसी अभ्यर्थी के किसी सामान की सुरक्षा की जिम्मेदारी परीक्षा केंद्र की नहीं होगी
-अनुचित साधन का प्रयोग करते पकड़े जाने पर विधिक कार्रवाई होगी।
-प्रश्न हल करना शुरू करने से पहले हर अभ्यर्थी अपने बुकलेट को अच्छी तरह से जांच परख लेगा और किसी तरह की गड़बड़ी या खामी होने पर तत्काल कक्ष निरीक्षक को सूचित करेगा।
– उत्तर पुस्तिका से कोई पेज नहीं निकाला जा सकता। ऐसा करने पर आपराधिक धारा के तहत कार्रवाई होगी।
-अंतिम 30 मिनट में किसी को वाशरूम, टॉयलेट जाने की अनुमति नहीं होगी
-परीक्षा समाप्ति से पहले कोई भी एग्जामिनेशन हॉल से बाहर नहीं निकलेगा

Home / Varanasi / दे रहे हैं यह परीक्षा तो जानें CBSE के दिशा निर्देश, नहीं तो पड़ सकते हैं मुसीबत में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.