मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे वाराणसी
वाराणसीPublished: Apr 02, 2022 05:30:42 pm
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार शाम पहुंचे काशी। वो वाराणसी में रात्रि विश्राम करेंगे। कुछ विकास कार्यों का निरीक्षण कर सकते हैं। इस बीच प्रशान की ओर से भी तैयारी पूरी है ताकि अगर मुख्यमत्री अचानक विकास कार्यों की समीक्षा करते हैं तो वो उनके सवालों का जवाब दे सकें। वैसे मुख्य आयोजन रविवार को है जब नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा वाराणसी आएंगे तो मुख्यमंत्री उनकी आगवानी करेंगे।


मुख्यमंत्री योग आदित्यनाथ
वाराणसी. लगातार दूसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने के बाद पहली बार बनारस पहुंचे योगी आदित्यनाथ। वो बनारस में ही रात्रि विश्राम करेंगे। इस दौरान वो यहां चल रहे विकास कार्यों का निरीक्ष और अधिकारियों संग बैठक कर सकते हैं। हालांकि अब तक के प्रोटोकॉल के अनुसार ऐसा कोई अधिकृत कार्यक्रम घोषित नहीं है। फिर भी यो कयास लगाए जा रहे हैं कि वो कुछ कार्यों का निरीक्षण कर सकते हैं। इसके लिए प्रशासनिक अमला पूरी तरह से तैयार है। वैसे मुख्यमंत्री के इस दौरे का मकसद नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की आगवानी मानी जा रही है।