मुख्य सचिव का दावा, समय से पूर्ण हो जायेंगी प्रवासी सम्मेलन की तैयारी
कहा आश्रित पशु को जबरदस्ती पशुशाला में रखा तो लगेगा फाइन, बेहद भव्य होगा बनारस में प्रवासी सम्मेलन

वाराणसी. प्रदेश के मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय ने गुरुवार को प्रवासी सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया है। टेंट सिटी से लेकर बड़ालालपुर के पं दीनदयाल हस्तकला संकुल का निरीक्षण कर तैयारियों को तेज करने का निर्देश दिया है। मीडिया से बातचीत में मुख्य सचिव ने दावा किया कि समय से सारी तैयारी पूर्ण हो जायेगी। इस बार का प्रवासी सम्मेलन बेहद भव्य होगा।
यह भी पढ़े:-बोले DGP ओपी सिंह प्रदेश में नहीं काटने देंगे छुट्टा पशु
मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय ने कहा कि प्रवासी सम्मेलन की तैयारियों से संतुष्ट हैं। तैयारी की रफ्तार ठीक है और बचे हुए काम भी निर्धारित समय से पूरे कर लिए जायेंगे। अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बारे में जाने देते हुए कहा कि शहर का सुन्दरीकरण, अवस्थापना निधि के काम आदि पर चर्चा की गयी है और सभी को निर्देश भी जारी कर दिये गये हैं। निराश्रित गोवंश के लिए कैबिनेट में पास प्रस्ताव में शराब व अतिरिक्त कर लगाने के प्रश्र पर कहा कि कैबिनेट में एक विस्तृत योजना पास की गयी है। योजना के तहत निराश्रित पशुओं के रहने के लिए अलग से जमीन, दवा, चारे आदि की व्यवस्था उपलब्ध कराने के बारे में विस्तार से बताया गया है। निराश्रित पशुओं के लिए पशुशाला बनायी जायेगी। यदि इस पशुशाला में कोई आश्रित पशु को रखता है तो उस पर फाइन भी लगाया जायेगा।
यह भी पढ़े:-ओमप्रकाश राजभर का बड़ा खुलासा, बीजेपी से टूटा गठबंधन तो ऐसे लड़ेंगे चुनाव
अब पाइए अपने शहर ( Varanasi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज