scriptयहां चल रही थी बिटिया की शादी की तैयारी, तभी ऐसा हुआ कि…. | Patrika News
वाराणसी

यहां चल रही थी बिटिया की शादी की तैयारी, तभी ऐसा हुआ कि….

4 Photos
6 years ago
1/4

घर में बज रहे थे ढोलक, गाया जा रहा था मंगल गीत, जमा थे नाते-रिश्तेदार। चारों तरफ सिर्फ और सिर्फ खुशियां ही खुशियां। एक तरफ हलवाई पकवान तैयार कर रहा था तो कोई मांड़ो सजाने में जुटा था। वैसे हरीष वगैरह गड़ चुका था। सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था कि अचानक पुलिस का हूटर सुनाई दिया। आवाज धीरे-धीर तेज होती गई। घर की ओर पुलिस की गाड़ी आती देख सभी ठिठक गए। महिलाओं की गीत गवनई थम सी गई। पुलिस वाले पूरे रोब दाब से डंडा पटकते पहुंचे। उनके साथ सादी वर्दी में भी कुछ लोग थे। घर में जैसे मातम पसर गया। कोई कुछ समझ ही नहीं पा रहा था कि अचानक क्या हो गया। तभी रोबदार आवाज में एक अफसर ने कहा लड़की के पिता को बुलाओ, लड़की कहां है? इतना सुनते ही घरातियों की हालत और खस्ता हो गई। पुलिस वालों ने धमकी दी शादी रुक गई। अब लड़की का मेडिकल मुआयना हो रहा है।

2/4

काफी देर तक बतकही चली फिर आजिज आ कर पिता ने लड़की के मेडिकल के लिए लिखित पत्र दिया। तब जा कर अफसर माने। तय हुआ कि मंगलवार को लड़की का जिला अस्पताल में मेडिकल होगा। फिलहाल घर वाले लड़की को लेकर मेडिकल कराने निकले हैं। अब मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही तय होगा कि लड़की की मांग में सिंदूर पड़ पाएगा या नहीं।

 

3/4

बात है जिले के चोलापुर ब्लाक की। देर रात एक लड़की की शादी रुकवाने के लिए पहुंच गई बाल संरक्षण की टीम। वह भी मय पुलिस फोर्स के साथ। दरअसल गांव के ही किसी ने शिकायत कर दी थी कि जिस लड़की की शादी हो रही है वह बालिग नहीं है। फिर क्या था, आनन-फानन में संबंधित अधिकारियों की फौज धनक गई। हालांकि लड़की के परिजन लगातार ये दलील देते रहे कि लड़की बालिग है। पर उनकी एक न सुनी गई। प्रशासनिक अधिकारियों ने लड़की का स्कूल सर्टिफिकेट मांगा, जिसे देखने के बाद उसे नाबालिग करार दिया। अब तो वहां हड़कंप मच गया।

 

4/4

लड़की के दरवाजे पहुंचने वालों में बाल संरक्षण अधिकारी निरुपमा सिंह, पुलिस व आशा ज्योति केंद्र के सदस्य थे। पुलिस व अफसरों को देख मौके पर गांव के लोग भी इकट्ठा हो गए। अफसरों ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय से मिले सर्टिफिकेट के आधार पर लड़की की उम्र 16 साल है। वहीं पिता ने बताया कि उनकी बेटी बालिग है। मंगलवार को मेडिकल कराने की बात हुई। पिता ने लिख कर दिया है कि अगर मेडिकल में बेटी बालिग नहीं निकली तो वह शादी रोक देंगे।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.