scriptपटाखें जलाएं नहीं बल्कि खाएं, काशी की इन बहनों ने तैयार किए ‘चॉकलेट’ पटाखे | Chocolate Firecrakers Demand in Varanasi Market made by Two Sisters | Patrika News

पटाखें जलाएं नहीं बल्कि खाएं, काशी की इन बहनों ने तैयार किए ‘चॉकलेट’ पटाखे

locationवाराणसीPublished: Nov 01, 2021 11:41:01 am

Submitted by:

Karishma Lalwani

Chocolate Firecrakers Demand in Varanasi Market made by Two Sisters- वाराणसी के बाजारों में धीरे-धीरे रौनक बढ़ रही है। इसी कड़ी में काशी में ‘चॉकलेट’ पटाखों (Chocolate Firecrakers) की धूम मची हुई है। सैदपुर इलाके की रहने वाली दो बहनों ने चॉकलेट बम तैयार किया है जिसकी डिमांड मार्केट में बहुत है। हकीकत में ये पटाखे नहीं बल्कि पटाखों के रूप में चॉकलेट है।

Chocolate Firecrakers Demand in Varanasi Market made by Two Sisters

Chocolate Firecrakers Demand in Varanasi Market made by Two Sisters

वाराणसी. Chocolate Firecrakers Demand in Varanasi Market made by Two Sisters. दिवाली आने वाली है। ऐसे में बाजारों में हर तरफ पटाखों की जमकर खरीदारी हो रही है। तरह-तरह के पटाखे खरीदने के लिए दुकानों के बाहर ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है। वाराणसी के बाजारों में भी धीरे-धीरे रौनक बढ़ रही है। इसी कड़ी में काशी में ‘चॉकलेट’ पटाखों (Chocolate Firecrakers) की धूम मची हुई है। सैदपुर इलाके की रहने वाली दो बहनों ने चॉकलेट बम तैयार किया है जिसकी डिमांड मार्केट में बहुत है। हकीकत में ये पटाखे नहीं बल्कि पटाखों के रूप में चॉकलेट है। इसे घर पर ही तैयार किया गया है।
बनारस के बाहर भी चॉकलेट पटाखों की धूम

25 अक्टूबर को पीएम मोदी ने वाराणसी जनसभा में लोकल टू ग्लोबल का संदेश दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि दीपावली के अवसर पर सिर्फ कुम्हारों के बनाये गए दिये ही नहीं आत्मनिर्भरता की कहानी बयां करते हैं बल्कि देश में कई ऐसे हुनर हैं जो इस छिपे रहते हैं। इसी कड़ी में बनारस की दो बहनों ने चॉकलेट पटाखे तैयार किए हैं। यह पटाखों के रूप में चॉकलेट है। इन्होंने सबसे पहले घर में चॉकलेट बना कर इसे पैक कर बाजारों में बेचना शुरू किया। डिमांड ज्यादा न होने पर इन्होंने अपने खुद के ब्रांड चॉकलेट को अनोखा रूप देने का प्रयास किया।इंटरनेट की मदद से आइडिया लिया जिसके बाद इन्होंने चॉकलेट बम बनाकर बजारों में बिक्री के लिए दिया। इसकी धूम बनारस से लेकर गुजरात तक है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x857j21
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो