वाराणसी

चौक पुलिस ने 10 कुंतल चाइनीज मांझा किया बरामद, दुकानदार गिरफ्तार

लाखों के मूल्य का था प्रतिबंधित मांझा, जानिए क्या है कहानी

वाराणसीJan 09, 2019 / 07:27 pm

Devesh Singh

Police and criminal

वाराणसी. चौक पुलिस ने बुधवार को मौत का सबब बनते जा रहे प्रतिबंधित चाइनीज मांझा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने छत्तातले में छापा मार कर 10 कुंतल चाइनीज मांझा बरामद किया है। प्रतिबंधित मांझे की कीमत लाखों रुपये बतायी जा रही है। पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़े:-कुंभ में निश्चित होकर लगाये डुबकी, सुरक्षा के लिए तैनात रहेगी NDRF की 12 टीम

मकर संक्राति आने से पहले शहर में धड़ल्ले से चाइनीज मांझा की सप्लाई शुरू हो गयी थी जबकि यह प्रतिबंधित मांझा लोगों के जीवन पर बड़ा खतरा साबित हो सकता है। चौक पुलिस ने चाइनीज मांझा का पता लगाने के लिए मुखबिरों का जाल बिछाया हुआ है। बुधवार को पुलिस ने छत्तातले में भारी मात्रा में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा आया हुआ है। पुलिस ने तुरंत ही छत्तातले में हफीज अहमद की दुकान पर छापा मारा। पुलिस को मौके से भारी मात्रा में चाइनीज मांझा मिला है। पुलिस के अनुसार प्रतिबंधित चाइनीज मांझा १० कुंतल है जिसकी कीमत लाखों में बतायी जा रही है। चौक पुलिस का कहना है कि आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।
यह भी पढ़े:-सीएम योगी आदित्यनाथ देंगे प्रवासी सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रुप , बनारस में दो दिवसीय दौरा 10 से
प्रवासी सम्मेलन के लिए भी बड़ा खतरा है चाइनीज मांझा
21 जनवरी से प्रवासी सम्मेलन होने वाला है, जिसमे 120 देशों से तीन हजार से अधिक प्रवासी आने वाले हैं। प्रवासी सम्मेलन के लिए भी चाइनीज मांझा बड़ा खतरा बन सकता है जिसके देखते हुए पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। चाइनीज मांझा से प्रवासी चोटिल तक हो सकते हैं इसलिए पुलिस आगे भी अभियान चलाने की बात कही है।
यह भी पढ़े:-सीएम योगी बड़ा गिफ्ट, इन मामलो को लेकर दर्ज कराई है एफआईआर तो एसएमएस से मिलेगी यह जानकारी

Home / Varanasi / चौक पुलिस ने 10 कुंतल चाइनीज मांझा किया बरामद, दुकानदार गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.