scriptसीआईएससीई बोर्ड रिजल्ट2019, आईसीएसई और आईएससी का रिजल्ट घोषित | CISCE Board Results 2019 Announced | Patrika News

सीआईएससीई बोर्ड रिजल्ट2019, आईसीएसई और आईएससी का रिजल्ट घोषित

locationवाराणसीPublished: May 07, 2019 03:30:55 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर

Result: ICSE

Result: ICSE

वाराणसी. सीआईएससीई बोर्ड रिजल्ट, आईसीएसई और आईएससी का रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया गया है। हालांकि इस रिजल्ट में सीबीएसई की तरह नंबर नहीं लुटाए गए हैं। फिर भी छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर है।
CISCE Board के स्टूडेंट अपना ICSE, ISC result, CISCE की ऑफिशियल साइट यानी cisce.org (Official website of CISCE) पर जाकर देख सकते हैं।

सीबीएसई का रिजल्ट जारी होने के एक दिन बाद काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीई) का रिजल्ट घोषित कर दिया गया। रिजल्ट को लेकर परीक्षार्थियों की धुकधुकी एक दिन पहले ही बढ़ गई थी। रिजल्ट को देखते हुए सीआइएससीई बोर्ड से जुड़े ज्यादातर मिशनरी विद्यालयों तैयारी शुरू कर दी थीं। कंप्यूटर व इंटरनेट दुरुस्त कर दिए गए थे। मंगलवार की दोपहर तीन बजे रिजल्ट जारी होते ही परिणाम डाउनलोड करने का काम शुरू कर दिया गया। आइसीएसई (10वीं) की परीक्षाएं 22 फरवरी से 25 मार्च तक हुई थी। वहीं आइएससी (12वीं) की परीक्षाएं चार फरवरी से शुरू होकर 25 मार्च तक चली थी। इस प्रकार परीक्षा के 43 दिनों बाद हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा का परिणाम घोषित हो रहा है। जनपद में हाईस्कूल में 1695 व इंटर में 1094 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो