scriptपीएम नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर CM देवेन्द्र फडणवीस का बड़ा बयान | CM Devendra Fadnavis worship in Kashi Vishwanath Temple | Patrika News
वाराणसी

पीएम नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर CM देवेन्द्र फडणवीस का बड़ा बयान

मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार काशी आने पर काशी विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन, कहा दुनिया भर के लाखों लोग यहां पर दर्शन करना आना चाहते हैं

वाराणसीJan 10, 2019 / 06:26 pm

Devesh Singh

CM Devendra Fadnavis

CM Devendra Fadnavis

वाराणसी. पीएम नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरीडोर को लेकर महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने बड़ा बयान दिया है। काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद सीएम ने कहा कि यहां पर जिस तरह का विकास कार्य चल रहा है वह अद्भृत है।
यह भी पढ़े:-सीएम योगी बड़ा गिफ्ट, इन मामलो को लेकर दर्ज कराई है एफआईआर तो एसएमएस से मिलेगी यह जानकारी

महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि काशी बहुत ही सुन्दर व पवित्र नगरी है। काशी विश्वनाथ मंदिर के पास का परिवर्तन बहुत ही सुखदायी है। इसके लिए मैं पीएम नरेन्द्र मोदी व यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का दिल से आभार व्यक्त करता हूं। पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में काशी का विकास हुआ है, मैं भाग्यशाली हूं कि बाबा विश्वनाथ मंदिर में आकर दर्शन करने का मौका मिला। मीडिया से बात करने से पहले सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने बाबा विश्वनाथ मंदिर में जाकर विधि-विधान से दर्शन किया। इसके बाद मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विशाल सिंह ने सीएम देवेन्द्र फडणवीस को काशी विश्वनाथ कॉरीडोर में चल रहे निर्माण कार्य से अवगत कराया। मंदिर प्रशासन की तरफ से सीएम को रुद्राक्ष की माला व प्रसाद भेंट किया।
यह भी पढ़े:-कुंभ में निश्चित होकर लगाये डुबकी, सुरक्षा के लिए तैनात रहेगी NDRF की 12 टीम
नौका विहार करने के बाद गीता रामायण कार्यक्रम में लेंगे भाग
महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद संकट मोचन मंदिर में जाकर मत्था टेका। इसके बाद सीएम ने अस्सी से राजघाट तक गंगा में नौका विहार किया है। उसके बाद कबीरचौरा के पास स्थित एक कार्यक्रम स्थल पर महाराष्ट्र व यूपी सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित गीता रामायण समारोह में भाग लेंगे। महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी दल शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के फरवरी में बनारस के संभावित दौरे को देखते हुए देवेन्द्र फडणवीस का आगमन महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
यह भी पढ़े:-निरीक्षण में डीएम के नहीं आने पर नाराज हुए पर्यटन मंत्री, कहा हम पैसे देने का तैयार है फिर भी नहीं हो रहा काम
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो