वाराणसी

PM मोदी की आगवानी को CM योगी आदित्यनाथ पहुंचे वाराणसी, विश्वनाथ मंदिर और TFC जाएंगे

पीएम के आगमन के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा करने पहुंचे हैं सीएम।

वाराणसीMay 26, 2019 / 05:59 pm

Ajay Chaturvedi

सीएम योगी आदित्यनाथ

वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमवार को काशी आगमन से पूर्व रविवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी। वह फिलहाल सर्किट हाउस में अधिकारियों संग मंत्रणा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री रविवार को वाराणसी में ही रात्रि विश्राम करेंगे। फिर सोमवार की सुबह लालबहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड़्डे पर प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वाराणसी पहुंच रहे हैं। वह बाबा विश्वनाथ का दर्शन करेंगे फिर बड़ा लालपुर स्थित ट्रेड फेसिलिटी सेंटर में वाराणसी सहित पूर्वांचल के भाजपा कार्यकर्ताओं के अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे। ऐसे में पीएम के आगमन से पूर्व सीएम रविवार को वाराणसी पहुंचे हैं ताकि पीएम की आगवानी की तैयारी का जायजा ले सकें। इसी के तहत मुख्यमंत्री बाबतपुर से हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पुहुंचे फिर सड़क मार्ग से सर्किट हाउस।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद ट्रेड फेसिलिटी सेंटर भी जाएंगे। मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे और सुबह प्रधानमंत्री के साथ सभी कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।
ये भी पढ़ें- महाविजय के बाद नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा, 03 घंटे काशी में रहेंगे, बाबा विश्वनाथ का करेंगे दर्शन

Home / Varanasi / PM मोदी की आगवानी को CM योगी आदित्यनाथ पहुंचे वाराणसी, विश्वनाथ मंदिर और TFC जाएंगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.