scriptपंचक्रोश के लिए पहली बार काशी की गलियों में पैदल घूमें सीएम योगी, बिछाया गया ग्रीन कार्पेट | CM Yogi Adityanath start panchkosh in Banaras streets | Patrika News

पंचक्रोश के लिए पहली बार काशी की गलियों में पैदल घूमें सीएम योगी, बिछाया गया ग्रीन कार्पेट

locationवाराणसीPublished: Jun 09, 2018 08:47:21 pm

Submitted by:

Devesh Singh

संकरी गलियों के चलते पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के किये सख्त बंदोबस्त, मणिकर्णिका घाट से शुरू किया पंचक्रोश

पंचक्रोश के लिए पहली बार काशी की गलियों में पैदल घूमें सीएम योगी, बिछाया गया ग्रीन कार्पेट

पंचक्रोश के लिए पहली बार काशी की गलियों में पैदल घूमें सीएम योगी, बिछाया गया ग्रीन कार्पेट

वाराणसी. दुनिया में सबसे प्राचीनतम नगरी काशी की गलिया बेहद प्रसिद्ध है। कई गली तो इतनी संकरी है कि एक साथ कई लोगों का साथ चलना भी कठिन होता है। धर्म व संस्कृति की राजधानी होने के साथ पीएम नरेन्द्र मोदी का संसदीय क्षेत्र बनारस राजनीतिक रुप से भी बेहद खास हो गया हैं। शनिवार को अधिम मास में सीएम योगी ने काशी की गलियों में पैदल ही घूमा। कुछ गलियों मेंं सीएम योगी के लिए ग्रीन कार्पेट बिछायी गयी थी।
यह भी पढ़े:-यूपी बोर्ड में अधिकतम 20 दिन का होगा परीक्षा कार्यक्रम, लोकसभा चुनाव में पीएम नरेन्द्र मोदी बनायेंगे नया रिकॉर्ड



काशी में अधिक मास में पंचक्रोश करने से दूर-दराज से भक्त आते हैं। सबसे पहले कांग्रेस के नेताओं इस साल पंचक्रोश किया था। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने पंचक्रोश शुरू किया है। सड़क मार्ग से सीएम योगी काशी की गलियों के पास पहुंचे और फिर महाश्मशान मणिकर्णिका घाट से संकल्प लेकर पंचक्रोश शुरू किया है। संकरी गलियों में सीएम योगी की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन ने खास बंदोबस्त किये गये थे। जो गलियां साफ थी वहां पर जिला प्रशासन ने अन्य व्यवस्था नहीं की थी लेकिन जहां की गली ठीक नहीं थी वहां पर सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए ग्रीन कार्पेट बिछाया गया था। इसको लेकर चर्चा का बाजार गर्म हो गया है।
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र पहुंचे सीएम योगी, इतिहास में दर्ज करायेंगे अपना नाम
श्रद्धालु करते हैं नंगे पैर ही पंचक्रोश
श्रद्धालुओं की बात की जाये तो वह नंगे पैर ही पंचक्रोश करते हैं। इसके अतिरिक्त भक्तों की जो क्षमता होती है उसी अनुसार कार्य करते हैं। कांग्रेस नेता भी पूरा पंचक्रोश बिना चप्पल पहने नहीं कर पाये थे। इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए गली में ग्रीन कार्पेट बिछायी गयी है। कही पर सीएम योगी पैरों पर चप्पल पहने दिखायी पड़ रहे हैं तो कही पर बिना चप्पल पहले ही गलियों में चले। सीएम योगी के आने के पहले ही छोटे बच्चे से लेकर बड़े हाथों में डमरू बजाकर सीएम योगी का स्वागत करते आये। गलियों के छत पर खड़े होकर भी लोगों ने अपने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। सीएम योगी के साथ बीजेपी के मंत्री व विधायक भी शामिल है।
यह भी पढ़े:-खुद था जेल में बंद और दूसरे बदमाश के नाम पर बीजेपी सभासद से मांग रहा था रंगदारी, क्राइम ब्रांच ने दो अपराधियों को पकड़ा
इतिहास में दर्ज हुआ सीएम योगी का नाम
सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम इतिहास में दर्ज हो गया है। कल्याण सिंह, राजनाथ सिंह, मुलायम सिंह यादव, मायावती व अखिलेश यादव ने कभी बनारस में पंचक्रोश नहीं किया था। अधिक मास में इस तरह काशी की गलियों में पूर्व सीएम नहीं घूमे थे, लेकिन सीएम योगी ने पंचक्रोश करके इतिहास दर्ज कर दिया है। सीएम योगी के पंचक्रोश को लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर बेहद खास माना जा रहा है।
यह भी पढ़े:-बस यह उपाय करें और वापस मिल जायेगा डूबा हुआ धन
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो