वाणिज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा ने की छापेमारी की कार्रवाई जानकारी के मुताबिक वाणिज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा ने सारनाथ स्थित जगत पान मसाला, जर्दा फैक्ट्री व गोदाम पर छापेमारी की। छापेमारी शनिवार देर रात तक जारी रही। बताया जा रहा है कि विभाग ने पान मसाला व जर्दा फैक्ट्री मालिक की ओर से दस्तावेज में हेराफेरी किए जाने संबंधी मिली शिकायत पर छापेमारी की। जानकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान पान मसाला व जर्दा फैक्ट्री कारोबारी की ओर से जीएसटी रिटर्न में दर्ज आंकड़ों में हेराफेरी करने का मामला प्रकाश में आया। खरीद-बिक्री के बिल-बाउचर के आंकड़ों में भी हेर-फेर मिला।
ये भी पढें- काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी विवादः सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, वायरल वीडियो सर्वे के दौरान का होने का दावा, मंदिर प्रशासन ने दावा किया खारिज एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 प्रदीप कुमार का कहना है कि 27 अफसरों की टीम पान मसाला और जर्दा फैक्ट्री कारोबीर के यहां जांच की कार्रवाई ने की है।