scriptड्रोन कैमरे ने खींच लीं तस्वीरें, लॉकडाउन तोड़कर क्रिकेट खेल रहे 65 के खिलाफ केस दर्ज, आज कम्प्लीट बंदी | complete lockdown in varanasi FIR registered against 65 people | Patrika News
वाराणसी

ड्रोन कैमरे ने खींच लीं तस्वीरें, लॉकडाउन तोड़कर क्रिकेट खेल रहे 65 के खिलाफ केस दर्ज, आज कम्प्लीट बंदी

– वाराणसी में लॉकडाउन के नियम तोड़ते हुए 65 लोग क्रिकेट खेलते हुए पकड़े गए
– ड्रोन कैमरे से पकड़े गए क्रिकेट खेलते हुए
– वाराणसी में आज कम्प्लीट बंदी

वाराणसीApr 29, 2020 / 09:16 am

Karishma Lalwani

ड्रोन कैमरे ने खींच लीं तस्वीरें, लॉकडाउन तोड़कर क्रिकेट खेल रहे 65 के खिलाफ केस दर्ज, आज कम्प्लीट बंदी

ड्रोन कैमरे ने खींच लीं तस्वीरें, लॉकडाउन तोड़कर क्रिकेट खेल रहे 65 के खिलाफ केस दर्ज, आज कम्प्लीट बंदी

वाराणसी. कोरोना वायरस (Covid-19) के हर रोज बढ़ते केस सामने आने के बाद भी मनमानी करने वाले अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। कहीं तफरी करते तो कहीं क्रिकेट खेलते लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। जिस वजह से प्रशासन की तरफ से किये जा रहे हर प्रयास निष्फल होते जा रहे हैं। ऐसे मनमानी लोगों और लगाम लगाने के लिये प्रशासन ड्रोन कैमरे का सहारा ले रहा हैं। मंगलवार को शहर के कुछ इलाकों में इस कदर की लापरवाहियां कैमरे में कैद होने नके बाद अलग अलग थानों में 65 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इनकी तलाश भी शुरू की का रही है की ये मौन लोग हैं।
बनारस के एसएस प्रभाकर चौधरी को शिकायत मिली थी कि कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। कई युवाओं की टोलियां क्रिकेट खेल कर सोशल डिस्टेंन्सिंग के मानकों की धज्जियां उड़ा रही हैं। इसके तुरंत बाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने ड्रोन से निगहबानी कराई, तो कैंट थाना इलॉके के भीमनगर में वरुणानदी के किनारे 20-25 युवक क्रिकेट खेलते कैमरे की जद में आ गए। फुलवरिया चौकी के पहलुकापुरा व सदर बाजार में ड्रोन कैमरे में 35-40 लोग क्रिकेट खेलते दिख गए। इनके दोनों थाने में धारा 269, 270 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। साथ भी वीडियो और फ़ोटो के जरिये इन्हें चिन्हित किया जा रहा है।
पुलिस महकमे का कहना है की कोई ये न समझे की वो इस संकट के समय गलत करके हमारी नजरों से बच पायेगा। लोगों पर पूरी निगहबानी की जा रही है। ड्रोन के जरिए लगातार लोगों पर नजर है। गलत करने वालों और कार्रवाई होनी ही है।
आज पूरी तरह बंदी

बता दें कि मंगलवार को जिले में एक साथ 12 कोरोना के मरीज सामने आने के बाद प्रशासन ने नगर निगम सीमा के भीतर एंट्री पर 24 घण्टे के लिए बैन लगा दिया है। सभी तरह के दुकानें, होम डिलीवरी, मंडी, आदि बन्द करने के साथ ही सभी के के पास भी एक दिन के लिए रद्द कर दिए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो