वाराणसी

मकर संक्रांति पर कांग्रेस का जन सहभोज, आम जन के साथ खाई खिचड़ी

युवक कांग्रेस ने आयोजित किया कार्यक्रम।

वाराणसीJan 15, 2019 / 05:50 pm

Ajay Chaturvedi

Congress Celebrate Makar Sankranti with jan sahbhoj

वाराणसी. चुनावी साल में आमजन के बीच जाने का मौका भला कौन दल छोड़ सकता है। फिर मौका अगर मकर संक्रांति का हो तो पूछना ही क्या। सनातन हिंदू परंपरा का निर्वाह करते हुए जमीन पर पंगत में बैठ कर सभी एक साथ लज्जतदार खिचड़ी का आनंद लेना भला किसे न सुहाएगा। ऐसा सहभोज जिसमें जाति,धर्म का कोई बंधन नहीं। ऊंच-नीच का कोई भेद नहीं। पूरी तरह से धर्मनिर्पेक्षता का प्रदर्शन। ऐसा ही कुछ इस मकर संक्रांति के पावन पर्व पर कांग्रेस ने किया। बड़े नेता से लेकर आम कार्यकर्ता तक इस सहभोज में शरीक हुए। पिशाचमोचन इलाके में आयोजित इस आयोजन में आस-पास की जनता ने भी बढ़-चढ़ कर सहभाग किया।
पावन पर्व मकर सक्रांति के उपलक्ष्य में दक्षिणी विधानसभा युवा कांग्रेस इकाई द्वारा एक जन-सहभोज का आयोजन पिचश्मोचन के पास,कामायनी कालोनी में हुआ जिसमे क्षेत्र की जनता व कांग्रेसजन शामिल हुए। इस मौके पर सभी ने शुद्ध चावल, उड़द की दाल, गोभी, मटर, शुद्ध देशी घी से निर्मित खिचड़ी ग्रहण किया।।
पूर्व विधायक अजय राय ने कहा की भारतीय सनातनी परंपरा के संवाहक मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर अपने आमजन के साथ जन सहभोज एक सुखद व पुण्य अनुभूति हैं। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा, प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस राघवेंद्र चौबे भी उपस्थित रहे।
जन सहभोज में सतीश राय, मनोज यादव, किशन यादव, गौरब कपूर, प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस चंचल शर्मा, देवेंद्र सिंह, मीरा तिवारी, शैलेंद्र सिंह, पार्षद रमजान अली,कब्बन भाई, रोहित दुबे, धीरज शुक्ला, अफसर खां, विनय रॉय, विनीत चौबे, तन्मय दुबे, प्रशांत शास्त्री, महेश चौबे,आदि मौजूद रहे। संयोजन दक्षिणी विधानसभा के अध्यक्ष मनोज यादव व विधानसभा कोऑर्डिनेटर किशन यादव ने संयुक्त रूप से किया
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.