script

Congress Kisan Weavers Panchayat में किसानों और बुनकरों को मुफ्त बिजली देने की उठी मांग

locationवाराणसीPublished: Nov 22, 2019 08:05:02 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

– Congress Kisan Weavers Panchayat: लगा यूपीपीसीएस पर उपभोक्ताओं के उत्पीड़न का आरोप-कांग्रेस ने भी बिजली को बनाया मुद्दा, दी चेतावनी सिखाएंगे सबक

Congress Kisan Weavers Panchayat

Congress Kisan Weavers Panchayat

वाराणसी. Congress Kisan Weavers Panchayat: एक तरफ जहां बिजली कर्मचारी और इंजीनियर अपने पीएफ घोटाले को लेकर आंदोलित हैं। वहीं कांग्रेस ने अब बिजली विभाग को घेरना शुरू कर दिया है। मुद्दा बिजली दर में मनमानी बढोत्तरी।
बिजली दर में मनमानी बढोत्तरी के विरोध में किसान कांग्रेस ने कोटवां इलाके में किसान-बुनकर पंचायत आयोजित कर यूपी सरकार और बिजली महकमें को घेरा। पंचायत की अध्यक्षता करते हुए उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस पूर्वी जोन के उपाध्यक्ष संजय चौब ने कहा की यूपीपीसीएल मे महंगी दर पर बिजली खरीदकर कमीशन खोरी हो रही है। दूसरी तरफ प्रदेश सरकार किसानो, मजदूरो, घरेलू और व्यवसायिक उपभोक्ताओं पर फिक्स्ड चार्ज, मिनिमम चार्ज, इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी का बोझ लादकर प्रत्येक साल बिजली की दर मे वृद्धि करके शोषण कर रही है। इससे किसान, बुनकर के सामने भुखमरी का संकट पैदा हो गया है। मंदी के दौर मे मजदूरों की नौकरी जाने से वे दर दर की ठोकरें खाने को विवश हो रहे हैं।
Congress Kisan Weavers Panchayat
IMAGE CREDIT: पत्रिका
चौबे ने चेतावनी देते हुए कहा की प्रदेश मे बढ़ी हुई बिजली की दरे वापस नही हुई और ग्राम सभा कोटवा मे विद्युत के सड़े गले तारो को जल्द नही बदला गया तो किसान बुनकर मिलकर प्रदेश सरकार को सबक सिखाएंगे। इसके तहत सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे।
सभा उपस्थित राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर रामसुधार मिश्रा ने विद्युत आंदोलन का समर्थन किया और कहा की किसानों व बुनकरों को फ्री बिजली दिया जाय।
बुनकर किसान पंचायत मे एक स्वर मे प्रस्ताव पारित किया गया की सरकार द्वारा किए गए विद्युत दर मे वृद्धि के खिलाफ कोटवा गांव के बुनकर व किसान जल्द ही किसान कांग्रेस के बैनर तले सड़को पर निकल प्रदर्शन करेंगे।
बुनकर किसान पंचायत में मास्टर शमशुद्दीन, जमालउद्दीन, गुलाम मोइनुद्दिन, गुलज़ार, शब्बीर, मो हुसैन, अब्दुल मोबिन, मैनुद्दिन , वाहिद अली, कमरुद्दीन, महबूब अली, अब्दुल करीम, सफीउल्ला, लालजी पटेल, सुशील पटेल, शिवनाथ, बहादुर , राजकुमार गोंड, राजकुमार चौहान, पप्पू आदि मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो