scriptबनारस लोकसभा सीट पर जमकर वोटिंग, कांग्रेस के अजय राय गठबंधन की शालिनी ने डाला वोट | congress leader ajay rai and sp leader shalini yadav voted in varanasi | Patrika News

बनारस लोकसभा सीट पर जमकर वोटिंग, कांग्रेस के अजय राय गठबंधन की शालिनी ने डाला वोट

locationवाराणसीPublished: May 19, 2019 11:01:41 am

Submitted by:

Ashish Shukla

वाराणसी समेत पूर्वांचल की 13 सीटों पर वोटिंग जारी, ईवीएम खराब होने की भी शिकायत
 

up news

बनारस लोकसभा सीट पर जमकर वोटिंग, कांग्रेस के अजय राय गठबंधन की शालिनी ने डाला वोट

वाराणसी. वाराणसी संसदीय सीट पर मतदाताओं में खूब उत्साह देखा जा रहा है। यहां सुबह के 11 बजे तक यहां 24 फीसदी वोटिंग की जा चुकी है। जब की बूथों पर अभी भी मतदाताओं की भारी कतार देखी जा रही है। मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में भी वोटिंग को लेकर खासा उत्साह है। भीषण गर्मी के बावजूद ग्रामीण मतदाता लोकतंत्र के पर्व में योगदान देने के लिए उत्साहित हैं।
वाराणसी लोकसभा सीट की बात करें तो यहा भाजपा ने नरेन्द्र मोदी का उम्मीदवार बनाया है तो वहीं गठबंधन ने शालिनी यादव को मैदान में उतारा है और कांग्रेस ने अजय राय पर फिर एक बार भरोसा जताया है। गठबंधन और सपा दोनों दलों के उम्मीदवारों ने अपने-अपने बूथों पर मतदान कर जीत का दावा किया।
कांग्रेस के अजय राय की बात करें तो उन्होने भाग संख्या 69 क्रमांक संख्या 395 कन्या प्रथमिक विद्यालय रमाकांत नगर लहुराबीर में मतदान किया। वहीं सपा की शालिनी यादव ने महमूरगंज प्राथमिक विद्यालय में मतदान किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो