सीबीसीआईडी ने कोर्ट में पेश की जांच रिपोर्टBHU के छात्र शिव त्रिवेदी के परिवार की दर्दनाक आपबीती सुनकर मन को भारी दुख पहुंचा। पन्ना, मध्यप्रदेश से BHU पढ़ने आए इस मेधावी छात्र के परिवार को 2 साल बाद पता चला कि शिव की मृत्यु हो गई।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 22, 2022
इस पूरी घटना में पुलिस प्रशासन की लापरवाही व असंवेदनशीलता साफ झलकती है और उच्चस्तरीय...1/2 pic.twitter.com/SJsVsrfWzO
मामले की सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल तथा न्यायमूर्ति पीयूष अग्रवाल की खंडपीठ ने विवेचना अधिकारी को डीएनए रिपोर्ट हलफनामे के साथ दाखिल करने का निर्देश दिया। साथ ही याची को भी सरकारी हलफनामे का जवाब दाखिल करने की मोहलत दी है। याचिका की सुनवाई अब जुलाई में होगी।
राज्य सरकार की तरफ से अपर शासकीय अधिवक्ता मोहम्मद मुर्तजा ने छात्र की पुलिस अभिरक्षा में मौत के आरोप को खारिज कर दिया। कहा कि मारपीट से नहीं उसकी मौत खुद हो गई। वैसे इस दौरान पुलिस पर कार्रवाई भी मांग की गई थी। याची ने सरकार की जानकारी को सही न मानते हुए आपत्ति जताई थी।
प्रियंका ने किया ट्वीट
इस मुद्दे पर कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया कि 'बीएचयू के छात्र शिव त्रिवेदी के परिवार की दर्दनाक आपबीती सुनकर मन को भारी दुख पहुंचा। पन्ना, मध्यप्रदेश से बीएचयू पढ़ने आए इस मेधावी छात्र के परिवार को दो साल बाद पता चला कि शिव की मृत्यु हो गई। इस पूरी घटना में पुलिस प्रशासन की लापरवाही व असंवेदनशीलता साफ झलकती है और उच्चस्तरीय जांच से ही सही जानकारी व न्याय सुनिश्चित हो पाएगा। शिव त्रिवेदी के परिवार को न्याय जरूर मिलना चाहिए।'